Rakesh Tikait On Yogi Adityanath: Lok Sabha Election 2024 में NDA की जीत के बाद देश में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने यह कहा था कि भाजपा योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही है। इसके बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई।

इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि योगी को घेर लिया गया हो।राकेश टिकैत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के ऊपर इस्तीफा देने का दबाव इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनकी ज्यादा से ज्यादा सीट वह हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यूपी में ऐसा हाल दिल्ली के कर्मकांड की वजह से हुई है। भाजपा की तानाशाही से यूपी के उम्मीदवार हार गए।
Read more : नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन का राजनीति से संन्यास, जानें क्यों लिया ये फैसला?
“नीतीश कुमार और नायडू अभी बचे हुए हैं”

रिपोर्ट के मुताबिक राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तोड़फोड़ का काम करती है। भाजपा ने तो चौटाला परिवार को भी तोड़ कर रख दिया। पंजाब में बादल परिवार को भी तोड़ कर रख दिया। 2024 में भाजपा ने मायावती की पार्टी को खत्म कर दिया इसके साथ-साथ ही हरियाणा में चौटाला की पार्टी को भी खत्म कर दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू तो अभी बचे हुए हैं। यह भी भाजपा के लपेटे में आएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुलाटी मरते रहेंगे तब तक ठीक रहेगा।
Read more : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी, खरगे ने रखा था प्रस्ताव
2034 में योगी को पीएम बनाने का है प्लान

अगर यूपी में योगी की सरकार आती रही तो योगी आदित्यनाथ को 2034 में पीएम बनाने का प्लान हुआ है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार में भाजपा को ज्यादा बोलने वाला और अपनी-अपनी चलाने वाला व्यक्ति नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी में भी इन लोगों को मजबूत लोग नहीं चाहिए हैं।
Read more : भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, ऐसी है दोनों टीमें के स्क्वॉड..
संजय राउत ने किया था बड़ा दावा
इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा की पेशकश की। इसे लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की यह एक चाल है।इस दौरान संजय राउत ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने दीजिए और मिठाई बांटने दीजिए।

उन्होंने दावा कि मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में जनता का फैसला आया था, लेकिन दोनों की पार्टियों को विभाजित कर दिया गया। यहां तक बागियों को उनके नाम और चुनाव चिह्न भी दे दिए थे।”
Read more : शपथ ग्रहण से पहले हलचल तेज,नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से की मुलाकात
चुनावी नतीजों के आंकड़े
इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि सहयोगी दल शिंदे गुट की शिवसेना को 7 और अजित गुट की एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है। महाविकास अघाड़ी के तहत कांग्रेस को 13, शिवसेना (UBT) को 9 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को 8 सीटें मिली हैं।