Input-Arti
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों की समीक्षा की इसके अलावा कई सौगाते भी दी. जहां दौरे के तीसरे दिन सीएम योगी ने न्यू आनंद लोक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम ने गोरखपुर में स्थित चरगांवा ब्लॉक के चयनित स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी और तकनीकीपूर्ण गणित और अंग्रेजी के टीएलएम, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, किट का वितरण किया.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ
न्यू आनंद लोक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया,प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गरीब को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है और आयुष्मान योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की योजना है, हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. उन्होने कहा कि 2017 तक केवल 12 सरकारी मेडिकल थे, ‘आज 59 मेडिकल कॉलेज या तो शुरू या निर्माणाधीन’,‘जल्द ही हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा.
स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद
स्मार्टपाठशाला पर सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए गए है,क्लासेज को स्मार्ट-डिजिटल बना रहे है.सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा प्रभावित हुई,लेकिन अब दोबारा व्यवस्था पटरी पर आ गई है.यूपी के स्कूल स्मार्ट बन रहे है, शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे है। निपुण भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है.