Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.सीएम योगी ने एटा में लोगों से राजवीर सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की इस दौरान उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया और अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में दिए उनके योगदान का जिक्र किया.सीएम योगी ने कहा,श्रद्धेय कल्याण सिंह का त्याग,मोदी जी के नेतृत्व और आप सबके आशीर्वाद से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है.जिन लोगों ने कल्याण सिंह जी का अपमान किया,जब उनकी मृत्यु हुई तो सपा ने संवेदना के 2 शब्द भी नहीं व्यक्त किए।
Read More: कैसरगंज से कटा बृजभूषण का टिकट,BJP ने जारी की 17वीं लिस्ट,रायबरेली से दिनेश प्रताप को दिया मौका
खरगे के बयान पर CM योगी ने नाराजगी जताई
सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भगवान राम और शिव के ऊपर दिए बयान पर अपनी नाराजगी जताई है.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित हो रही है इसलिए वो अपनी हार की खिसियाहट को बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था को अपमानित कर उसके साथ खिलवाड़ कर व्यक्त कर रही है.सीएम ने कहा,कांग्रेस आपस में बांटो और राज करो की अंग्रेजों की नीति पर चल रही है.उसने जाति,क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटा है और आज भी वही कर रही है।
कांग्रेस के पतन की नई शुरुआत है-CM योगी
समाजवादी पार्टी को भी अपने निशाने पर लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा,हमारे नेता को अपमानित करने वाली सपा,राम को नकारने वाली सपा,आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली सपा और कांग्रेस क्या आपका वोट पाने की अधिकारी है.सीएम योगी ने कहा,सनातन धर्म की उपासना विधि में भगवान राम और शिव अलग-अलग नहीं बल्कि एक-दूसरे के पूरक हैं.मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने स्वयं शिव की उपासना की और रामचरित मानस में देखेंगे तो भगवान शिव ने भी श्रीराम की उपासना की…प्रभु राम कहते हैं कि ‘शिवद्रोही मम दास कहावा सो नर मोहि सपनेहु नहि पावा’यानी यदि कोई भगवान शिव का द्रोही है और वे मेरा दास,मेरा भक्त कहलाने का दंभ पाल रहा है तो मैं सपने में भी उसे प्राप्त नहीं हो सकता.ऐसा ही भगवान शिव भी कहते हैं….कांग्रेस अध्यक्ष का वक्तव्य अत्यंत निंदनीय है,ये कांग्रेस के पतन की एक नई शुरुआत है।
Read More: विदेश में फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार