UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो UP International Trade Show) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा.सीएम योगी ने इस बीच ट्रेड शो के आयोजन के पहले समीक्षा बैठक की जहां उन्होंने बताया कि,उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट कुजीन और कल्चर से दुनिया भर के उद्यमियों को परिचित कराने के लिए ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन कराया जा रहा है।ये ट्रेड शो इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट ग्रेटर नोएडा के परिसर में आयोजित किया जाएगा इससे पहले 2023 में 21 से 25 सितम्बर तक ये ट्रेड शो आयोजित किया गया था।
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण
आपको बता दें कि,यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में 2 हजार एक्जीविटर और 60 देशों से आए करीब 500 से अधिक प्रतिनिधि और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित तीन लाख लोगों ने सहभागिता की थी।सीएम योगी ने प्रदेश के सभी प्रमुख विभागों को निर्देश दिया है कि,वे कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करें क्योंकि ये प्रदेश की ब्रान्ड्रिंग का बेहतरीन अवसर है.ट्रेड शो का दूसरा संस्करण सोर्सिंग का अद्वितीय मंच थीम पर आधारित होगा।
Read More: Kolkata में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला पहुंचा HC, BJP नेता ने CBI जांच की उठाई मांग
कार्यक्रम से पहले सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने ट्रेड शो से पहले की समीक्षा बैठक में बताया कि,इस साल ट्रेड शो में ‘वियतनाम’ पार्टनर देश के रूप में सहयोग कर रहा है।ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित होगा।वियतनाम के उच्च कोटि के उत्पाद ट्रेड शो में प्रदर्शित किए जाएंगे साथ ही वियतनाम की सांस्कृतिक मंडली का भी यहां प्रदर्शन होगा।कार्यक्रम में आगंतुकों को वियतनाम और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी मिल सकेगा।
25 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से लोग इस आयोजन के प्रति उत्साहित हैं और इसमें शामिल होने आ रहे हैं।ऐसे में इसकी महत्ता के दृष्टिगत आयोजन में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो आयोजित किए जा सकते हैं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि,इसे भव्य रुप देने में कोई कसर न छोड़ी जाए।