Heat Wave Update:उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हीट वेव ने पूरे प्रदेश को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं आसमान से आग बरस रही है, इतना ही नहीं तपती धूप और बढ़ती उमस के चलते बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।जिसे देखते यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी और लू को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया है कि संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर रखी जाए।
लू या गर्मी से प्रभावित होने वाले प्रभावितों के परिजनों को 24 घंटे में मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए। लू या गर्मी से जनहानि और पशुहानि न होने पाए, इसकी विशेष समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि राहत कार्यों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को हर हफ्ते दी जाए।
Read more : Heat Wave से बढ़ा Heart Attack का खतरा,भारत में होने वाली मौतों के आकड़ों ने चौंकाया
“भीषण गर्मी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और लू का दौर चल रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और राहत विभाग पहले ही सतर्कता बरत रहा है।
Read more : 4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत
लू से अलर्ट करने के लिए लगातार प्रचार किया जा रहा
वहीं राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि -“भीषण गर्मी और लू को देखते हुए विभाग की ओर से अप्रैल माह में ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाता है। इसके तहत प्रदेश के हर जिले में लगातार काम किया जा रहा है। प्रदेश में तहसील स्तर पर प्रदेशवासियों को लू से अलर्ट करने के लिए लगातार प्रचार किया जा रहा है। आम जनमानस को लू से बचाव व खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करो और क्या न करो के बारे में अलर्ट किया जा रहा है।
प्रदेशवासियों को समाचार पत्रों, रेडियो जिंगल्स, पोस्टर और लाउडस्पीकर से जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश के अति संवदेनशील शहरों में विशेष निगरानी की जा रही है। इन शहरों में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम फील्ड में लगातार मुआयना कर रही है। उन्होंने बताया कि भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए 21 तरह की जनहानियों को प्राकृतिक आपदा में शामिल किया गया।
Read more : क्या मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की अलग हो गई राहें?ब्रेकअप की खबरें हुईं तेज…
प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट
राहत आयुक्त ने आगे बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से गर्मी और हीटवेव का प्रकोप बढ़ा है। प्रदेशवासियों से विभिन्न माध्यम से लगातार दोपहर में घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा लू से संबंधित कोई भी संकेत नजर आने पर विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की जा रही है, ताकि उनका समुचित इलाज कराया जा सके। साथ ही लू पर जनहानि पर चार लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट कर दिया गया है।