Input-ISHA
उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आज प्रयागराज के लकूरगंज पहुंचे और अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर गरीबों के लिए बने पीएम आवास का लोकार्पण किया. और लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी दी. साथ ही सीएम योगी ने1000 करोड़ रुपये की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
सुबह से बारिश होने के चलते कार्यक्रम में काफी दिक्कते रही. सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. वहीं लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
CM ने दी 76 फ्लैटों की सौगात
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार 76 फ्लैट के लाभार्थियों को फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरी की जा चुकी थी. इसके बाद से लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबी मिलने का इंतजार था. पीडीए के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी चाबी वितरण का कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी में थे. शुक्रवार को सीएम योगी के हाथों से आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे.
Read More: बॉलीवुड फिल्मों की Highest Paid Actress…
इस दौरान उन्होंने कहा की गरीब परिवारों को अशियाने की चाबी दी गई. अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर अशियाने बने. साथ ही उन्होंने बताया की 76 परिवारों को चाबी सौंपी गई है. और PM आवास योजना के तहत फ्लैट बने है. पहले गरीबों की भूमि पर माफिया का कब्जा था. अब गरीबों के लिए आवास बने. सीएम योगी ने बताया की 1731 वर्ग मीटर जमीन पर ये 76 फ्लैट तैयार किए गए है.
CM ने पुलिस प्रशासन की सराहना की
योगी ने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा की यूपी माफिया मुक्त हो रहा है. और प्रयागराज की धरती पर भी ऐतिहासिक काम हुआ है. बता दें कि लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा बनाए गए फ्लैट्स भगवा रंग में हैं.
आज प्रयागराज में सीएम योगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यगवस्था के बीच पहुंचें थे. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध लोगों की निगरानी की गई. और पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटाने में लगे हुए है. साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास रूफटाफ सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई थी.