Auraiya News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल औरैया जिले को सबसे बड़ी सौगात दी है। कल के दौर में सीएम योगी ने 688 करोड़ की 145 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किए। वहीं सीएम ने महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत सारी सरकारी योजनाओं का बखान की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि आधी आबादी को सम्मान देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियिम बिल संसद से पास कराया गया है।
बेटिओं की उमड़ी भीड़ देखकर काफी खुश हुए सीएम योगी…
औरैया पहुंच कर मुख्यमंत्री राम मंदिर के बारे में चर्चा की उनका कहाना था कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठान होने के बाद भक्तगण रामलल्ला का दर्शन अयोध्या जाकर कर सकेंगे। उन्होंने मिशन शाक्ति के चौथे चरण में बहन बेटियों को सुरक्षा के साथ आर्थिक स्वावलंबन का रास्ता दिखाया, और सीएम दौरे में महिला सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देखकर काफी खुश हुए। साथ ही महिलाओं से पूरा पंडाल भरा हुआ है। सीएम योगी ने फिर कहां कि जमावड़ा देखकर मेरी समझ में आया कि पूर्वजों ने नारी को शक्ति के रुप में क्यों रखा। अपने काम को समय से पूरा करना और निष्ठा के साथ जिम्मेदारियों को निभाना नारी शक्ति को आता है।
बीना भेद भाव सभी योजनाओं पर निरंतर कार्य…
दौरे के अनुसार सीएम मे कहां की बीजेपी सरकार ने बीना किसी भेदभाव के लोगों तक सभी कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाती है। जैसे औरैया में मेडिकर कॉलेज का निर्माण साथ ही सभी हॉस्पिटल को भी विकसित किया जा रहा है। सभी घरों में उज्जवला कनेक्शन, हर घर नल योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना इन सभी कार्यों पर आज तक बीना कोई भेदभाव पहुंचाए सभी योजनाओं पर निरंतर कार्य चल रहा है। भाषण देते वक्त उन्होंने दावा किया की हमने पुलिस बल में चार गुना सेअधिक महिलाओं को भर्ती दी गई, और इन बहनों के लिए 33 फिसदी आरक्षण का प्रावाघान किया गया साथ ही सरकार बेटियों के जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई का ध्यान रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि दीपोत्सव का कार्यक्रम तब तक चलना चाहिए जब तक भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन कर विराजमान न हो जाएं।