गोंडा संवाददाता : मुजीब आलम
गोंडा : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे ,सीएम योगी ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया और बाढ़ खंड की चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह के साथ सकरौरा भिखारीपुर व ऐली परसौली तटबंध पर पहुंचे सीएम ने तटबंध का निरीक्षण किया साथ ही मंडलीय अफसरों के अलावा जिले के अफसरों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं के विषय मे जानकारी प्राप्त की,वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।
READ MORE : दाखिला मामले में सामने आयी निजी स्कूल लापरवाही, डीएम ने भेजा नोटिस …
सीएम ने हालात का लिया जायजा
निरीक्षण, बैठक और चर्चा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, जल शक्ति मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ तटबंध का निरीक्षण किया है और हालात का जायजा लिया। सीएम ने बताया कि अभी प्रदेश में औसत से कम वर्षा हुई है लेकिन नेपाल में बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन जन और धन की हानि ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।
READ MORE : भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेगी : अशोक सिंह
सीएम योगी ने अधिकारियों की प्रशंसा
तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं वही राहत को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सीएम ने कहा कि सरकार किसी भी संकट और संभावित खतरे के लिए तैयार है, सीएम ने कहा की सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। वहीं एरिगेशन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों को निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की प्रशंसा की । पत्रकारों को संबोधित करने के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए।