Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में आज मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया जहां उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,भाजपा को एक वोट का मतलब हर व्यक्ति की सुरक्षा की गांरटी.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता चाहती है.देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है,कांग्रेस पार्टी का देश के प्रति इरादा अच्छा नहीं है।
भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा-CM योगी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता अब रट रहा है.वो कह रहे हैं लोगों की संपत्ति का सर्वे कराएंगे,फिर उसका सुविधा अनुसार वितरण होगा।सीएम योगी ने कहा लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है,भाजपा को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है,सबके मन में एक ही भाव है…फिर एक बार मोदी सरकार।
“देश की कीमत पर सत्ता पाना चाहती है कांग्रेस”
सीएम योगी ने कहा कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बांटने का काम किया है.कांग्रेस अब लोगों की संपत्ति बांटेगी.कुछ ऐसी ही कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री का था जिन्होंने कहा था…देश के संसाधनों पर पहला अधिकार एक वर्ग का है जबकि भाजपा ने ना केवल जातियों की बात की बल्कि युवा,महिला,गरीब और किसान के हित की बात कर रही है।विपक्षी इंडिया गठबंधन जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं,ये केवल आरक्षण को छिन्न-भिन्न करने का उनका कुत्सित प्रयास है.सीएम योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कांग्रेस पार्टी देश की कीमत पर सत्ता पाना चाहती है इसलिए वो व्यक्तिगत कानून की बात कह रही है।
Read More: CM Yogi ने लखनऊ पार्टी मुख्यालय में मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन
“देश को पुराने दौर में ले जाना चाहती है कांग्रेस”
पार्टी कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,कांग्रेस शरीयत कानून की बात कर रही है जबकि तीन तलाक को केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया और इंडिया गठबंधन आधी आबादी का अपमान कर रही है देश की संप्रभुता,सुरक्षा के साथ कांग्रेस खिलवाड़ करना चाहती है.येन केन प्रकारेण कांग्रेस अपने पुराने डीएनए के कारण देश को पुराने उसी दौर में ले जाना चाहती है।
Read More: PM मोदी के ऊपर जमकर बरसी प्रियंका गांधी बोली-‘मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए हुआ कुर्बान’