मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा जायेगें। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए मथुरा के प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गया है। वह भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज को संबोधित करेंगे। साथ ही जिले की 122 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह 86 करोड़ की 39 परियोजनाओ का शिलान्यास करेंगे।
बीजेपी के 9 साल, बेमिसाल
भाजपा सरकार के 9 साल पूरे हो गये है। जिसको लेकर आज मथुरा के बीएन पोद्दार इंटर कालेज में एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता लोगो के घर घर जाकर सरकार के विकास की उपल्बधियॉ बतायेगे।
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजामः
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। मथुरा जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियॉ हो चुकी है। पुलिस कर्मी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दौरे के दौरान शहर के मार्गों का रुट डायवर्जन रहेगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है।
रैली को लेकर कई रुट जायेगें बदलेः
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में जाम लगने की स्थिति न पैदा हो इसलिए कई रुटों का डायवर्जन किया है। योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर शहर में छोटे- बढ़े वाहन नही जा सकेंगे। वहीं वीवीआईपी रोड़ो पर आटो, टेम्पों, ई-रिक्शा समेत सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
भगवान श्रीकृष्ण के करेंगे दर्शनः
सीएम योगी कार्यक्रम के बाद सुबह करीब 8 बजे वृंदावन पहुंचकर भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वहां मौजूद संतो के साथ जलपान ग्रहण करेगें। उसके बाद राजकीय वाहन से नोएड़ा के लिए प्रस्थान करेगें। बताया जा रहा सीएम योगी जिन मार्गों से होकर गुजरेंगे उस रास्ते के सभी अतिक्रमण हटाये जायेगें।