CM Yogi Adityanath News: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को जनता दर्शन में हर पीड़ित के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्वयं हर फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में शाहजहांपुर जनपद से कई फरियादी आए थे। जिले से जमीन कब्जे और जमीन पैमाइश की काफी शिकायतें सामने आयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायत जनपद स्तर पर हर हाल में सुनी जएगी। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में सीएम ने कहा कि पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित हो। कानून से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read more: Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
शाहजहांपुर से अधिकतम शिकायतें
इस बार सबसे अधिक शिकायतें शाहजहांपुर जिले से आईं, जिनमें मुख्य रूप से जमीन कब्जे और पैमाइश में लापरवाही के मामले शामिल थे। फरियादियों ने लेखपाल और कानूनगो की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, जिससे सीएम नाराज हुए और जिलाधिकारी को तीन दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। आगरा और कानपुर से भी जमीन से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा और किसी को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
लापरवाही पर सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी फरियादियों की शिकायतें जिला स्तर पर सुनी जाएं। जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में कहा कि पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित की जाए और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक महिला ने धनाभाव के कारण इलाज में आ रही समस्याओं की बात की। उनके पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अधिक धनराशि की जरूरत थी। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा और केजीएमयू के वीसी व सीएमएस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं उन्नाव में तैनात सहायक अध्यापिका भी ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचीं, जिन्होंने बताया कि उनका बच्चा काफी अस्वस्थ है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। पति भी काम की वजह से बाहर रहते हैं। वे लखनऊ स्थानांतरण चाहती हैं। इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Read more: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!
आचार सहिंता लगने से पहले भी करते ‘जनता दर्शन’
आपको बता दें कि दो महीने पहले आचार संहिता लगने से पहले तक सीएम योगी आदित्यनाथ तकरीबन हर रोज अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान आमजन से मुलाकात करते रहे थे। सीएम योगी ने पहले भी स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि थानों और तहसीलों की साप्ताहिक समीक्षा जिलास्तर के वरिष्ठ अधिकारी करें, किसी भी फरियादी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए और उसकी समस्या का तत्काल निवारण जिलास्तर पर ही होना चाहिए। इसके अलावा जिले की समीक्षा मंडल स्तर और मंडल की समीक्षा लखनऊ मुख्यालय से प्रतिमाह होनी चाहिए।