Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पहली बार कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा के अंडी गांव में कोरबा संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. इस दौरान साय ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं को बताते हुए भाजपा को जीत दिलाने की बात कही. साथ में प्रदेश की पिछली सरकार पर तीखा प्रहार किया है।
read more: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में Ram Navami की तैयारियों के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
प्रदेश की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंडी गांव पहुचें. जहां पर उन्होंने विशाल आमसभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए लोगो से समर्थन मांगा और आगामी 7 मई को बहुमूल्य वोट देने की अपील की है। वही साय ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प को लेकर काम कर रही है.
विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
चुनावी सभा में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जमकर हमला किया. भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि उनके शासन में शराब की दुकानों में दो-दो केस काउंटर हुआ करता था. एक सरकार का और सोनिया, राहुल गांधी का भ्रष्टाचार इतना किया कि उनके भ्रष्टाचारी अभी तक जेल की हवा खा रहे हैं.वही साय ने कहा कि कांग्रेस के लोगो का दिमाग खराब हो गया है. हमारा और मोदी जी का काम देखकर 11 की 11 लोकसभा सीट जीतकर देना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
‘जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया वे जेल में है’
विष्णु देव साय ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा की उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में शराब दुकानों में दो-दो केस काउंटर होते थे, जिसमे एक केस काउंटर का हिसाब किताब सरकार के पास तो दूसरे केस काउंटर का हिसाबी किताब कांग्रेस के आला कमान सोनिया और राहुल गांधी के पास है. पूरी कांग्रेस पार्टी पिछली सरकार के शराब के पैसों से चली है। आज कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार किया वो सभी आज जेल में है। 6 – 6 महीना, साल-साल भर से वे जेल में है. उनकी बेल नहीं हो रही है।
कन्हैया कुमार के बयान पर किया पलटवार
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कन्हैया कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री को जनरल कायर कहने पर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा की गई इस तरह की टिप्पणी से प्रधानमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. राहुल गांधी के मीडिया में एक भी आदिवासी एंकर ना होने की बात पर राहुल गांधी पर, उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, हमारा और मोदी जी का काम देखकर इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कांग्रेस ने 55-60 साल सिर्फ कांग्रेस को लूटने का काम किया है. जिसका परिणाम वह भोग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है सब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।आमसभा के दौरान विष्णु देव साय के समक्ष काफी संख्या में कांग्रेसी भाजपा प्रवेश किए जिन्हें मुख्यमंत्री ने भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश दिलाया।
read more: ‘ऊंची कुर्सी पर आसीन नेता यहां आए लेकिन असल मुद्दों पर बात नहीं की’राज बब्बर ने BJP पर किया वार