CM NitishKumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान पर माफ़ी मांगी है। बता दें कि विधानसभा के सत्र के दौरान Bihar के CM NitishKumar ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगी है। इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ज्ञान देने लगे, और उन्होनें कहा की जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ…. है न। उसी में और पैदा हो जाता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर बिहार में विवाद शुरू हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री नितिश कुमार के इस बयान पर लोगों ने खुब आलोचना की।
Read more : बीजेपी जनता को अपना जनार्दन मानती है और कांग्रेस पार्टी अपने परिवार को अपना जनार्दन मानती है- राजनाथ सिंह
बता दें कि इस बयान पर CM NitishKumar ने माफी मांगी, साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि मैं माफी मांगने को तैयार हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सफाई दे चुका हूं। आपको तकलीफ हुई तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी निंदा करता हूं, शर्म करता हूं, माफी मांगता हूं। आप मेरी निंदा करें, मैं आपका अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री की ओर से माफी मांगने के बावजूद विपक्ष का जोरदार हंगामा करता रहा।
Read more :
CM NitishKumar ने कहा कि..
https://x.com/primetvindia/status/1722120007843566034?s=20
लड़का के साथ लड़की के पढ़ाई को लेकर मैंने काफी कुछ किया। देश का प्रजनन दर 1.7 है. बिहार का आया तो 1.6 था। मुझे काफी खुशी हुई कि बड़ी तेजी से महिलाओं को पढ़ा दिया जाएगा। फिर मैंने बिहार में पढ़ाई के लिए इतना ज्यादा रुपया तय किया और बच्चियों को पढ़ाना शुरू किया। मेरे मन से कोई शब्द बात आ गई, पुरुष और स्त्री को लेकर मैं माफी मांगता हूं। इसके लिए अपनी बातों को वापस करता हूं। हमने कुछ बात कहा उसको लेकर इतनी निंदा हो रही है। मेरी कोई बात कहना गलत था तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इसको हम वापस करते हैं।
Read more : अमित शाह ने नीतीश और लालू यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा..
डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे- महिला आयोग..
महिला आयोग की अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के इस बयान पर कहा, दुख की बात यह है कि नीतीश कुमार अभी भी सदन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, सीएम कहते रहे पर वहां बैठ कर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहे। उनके डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे। मेरा सवाल है कि सदन में महिलाओं ने उसी समय ये आवाज क्यों नहीं उठाई। हम स्पीकर से मांग करते हैं कि उन बयानों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए।
Read more : भाजपा का प्रचार वाहन पलटा 12 लोग गंभीर जख्मी, 3 लोगों की मौत
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि..
इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है।
बिहार में इतना बड़े-बड़े काम कर दिया..
इस बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इतना बड़े-बड़े काम कर दिया, जो आरक्षण 50% था केंद्र में 10% तो लेकिन उसके बाद पहले से ही तय है। बार-बार बोल रहे थे कि शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब 50% में इसको लेकर के उनकी संख्या बढ़ेगी। बाकी लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी। 50 के जगह 65 कर दिया जाए और 10 पहले से यानी कि पूरा मिलकर 75% हो जाएगा। पिछड़ा और अति पिछड़ा का उत्थान के लिए, क्या महिलाओं को उत्थान के लिए। जितना काम बिहार में किया गया है लोगों ने प्रशंसा किया है।
Read more : Chhattisgarh में CM Yogi का Congress पर हमला, कहा..
राबड़ी देवी के इस बयान पर कहा..
नीतीश कुमार के इस बयान पर जहां विपक्ष आलोचना कर रहे है । वहीं राबड़ी देवी नीतीश कुमार के समर्थन में कहा की “नीतीश के मुंह से गलती से निकल गया, अब उन्होंने(नीतीश ने) माफी मांग ली है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा…
https://x.com/primetvindia/status/1722195433152549057?s=20
बिहार के CM नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘नीतीश का बयान वल्गर है। वो आम रोड पर बैठकर या किसी घर में बैठकर गुफ्तगू नहीं कर रहे थे। वहीं, नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बयान पर दुख जताते हुए आहत हुए लोगों से माफी मांग ली है।