छतरपुर संवाददाता: मोहम्मद इमरान
Chhatarpur: आगामी लोकसभा की तैय्यारी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छतरपुर जिला के चंदला पहुंचे. जहां पर उनका पूरी गर्मजोशी से स्वागत हुआ। हेलीकॉप्टर से चंदला पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर और पुष्प वर्षा कर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम जब मंच पर पहुंचे तो उनके साथ पहुंचे खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का विशाल पुष्प माला पहनाकर मंत्री दिलीप अहिरवार एवं तामाम भाजपाई ने स्वागत किया।
read more: Srinagar-Jammu हाईवे पर बड़ा हादसा,गहरी खाई में गिरी कैब,10 लोगों की मौत
‘कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया’
मुख्यमंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा ने हाथ उठाकर जानता का अभिवादन स्वीकार किया। मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव जमकर गरजे और बोले अंग्रज़ों के बाद कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की बड़ी जीत होगी इस डर से कांग्रेस ने पहले ही यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है और समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि इसी पार्टी ने राम मंदिर कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी।
मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मोहन यादव ने पीएम मोदी की तमाम योजनाओं का उल्लेख किया और बोले कि राम मंदिर का कांग्रेस ने विरोध किया और मंदिर निर्माण के बाद उद्घाटन का निमंत्रण तक स्वीकार नहीं किया। सीएम बोले कि राम मंदिर के बाद अब कृष्ण जन्म भूमि की बारी है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार होंगे और देश में लगातार विकास कार्य होंगे और मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य बनेगा। केन बेतवा लिंक परियोजना से क्षेत्र में खुशहाली आएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने के बाद चंदला नगर परिषद और सरबई गौरिहार नगर पंचायत बनाए जाएंगे।
राज्य मंत्री ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार
वहीं चंदला से विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद महोदय की तरफ से लगातार क्षेत्र का विकास किया जा रहा है और जनता से लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करते हुए वोट देने की अपील की। आज पांचों मंडलों से लगभग 200 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली जिनमें से कुछ लोग कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल थे। आज चंदला में मुख्यमंत्री मोहन यादव को देखने हुजुम उमड़ पड़ा जिसके लिए पूरी तरह से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष बसारी के लिए रवाना हो गए जहां पर आज से बुंदेली उत्सव का शुभारंभ हो रहा है.
read more: Mafia Mukhtar Ansari की इलाज के दौरान मौत,आज 9 बजे होगा पोस्टमार्टम