छतरपुर संवाददाता: मोहम्मद इमरान
Chhatarpur: छतरपुर कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला एवं उनके बेटे सिद्धार्थ बुंदेला सहित सैकड़ो समर्थकों ने बीजेपी ज्वाइन की. पूर्व विधायक बोले जिस पार्टी ने राम का विरोध किया हो मैं उस पार्टी में नहीं रह सकता. आपको बता दें सीएम डॉक्टर मोहन यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए खजुराहो लोकसभा पहुंचे. जहां वह चंदला में जनसभा को संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए बसारी में आयोजित 25 वें बुंदेली उत्सव में पहुंचे. दो दिवसीय इस आयोजन में बुंदेली भाषा, साहित्य, कलाओं, लोक गायन आदि में बेहतर कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया तो वहीं, रंगारंग कार्यक्रम भी हुए इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, वन मंत्री दिलीप अहिरवार और विधायक अरविंद पटेरिया सहित बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहें.
read more: Rajasthan Royals ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी मात,लगातार दर्ज की दूसरी जीत
इन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने की बीजेपी जॉइन
पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला,उनके पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, सटई नगर परिषद के अध्यक्ष माया राजेश शर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष अवध अवस्थी, सदर राजनगर डॉक्टर मुराद अली, देवेंद्र प्रताप सिंह दिल्लू राजा, लखन दुबे, डॉक्टर महेश सैनी सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी की विशेष उपस्थिति में हुए आज भाजपा में शामिल.
समापन अवसर पर कौन-कौन पहुंचा?
दरअसल, खजुराहो के समीप बसारी गांव में लगातार 25 वर्षों से बुंदेली संस्कृति, कलाओं, खान पान, गीत संगीत आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुंदेली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 27 मार्च को शूरू हुआ जिसके समापन अवसर पर आज 28 मार्च को सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी बसारी पहुंचे हैं. यह आयोजन बुंदेली विकास संस्थान द्वारा किया जाता हैं और इसके मुख्य आयोजक बरिष्ट कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा हैं.
read more: दरी बिछाते रहें और ‘भैया पर जवानी कुर्बान’ करते रहें,ओवैसी का Akhilesh पर तंज