Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 इस बार देश में 7 चरणों में हो रहे है. अभी तक चार चरणों के लिए मतदान हो चुके है. पाचवें चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के राजनेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने करने के लिए पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से समर्थन करेगी.
Read More: मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद एक्शन में BMC,रेलवे को जारी किया नोटिस
आखिरकार क्या है ममता बनर्जी की रणनीति ?
सीएम ममता के ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सियासी बयानबाजी और चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दिनों ममता बनर्जी ने खुद ही कहा था कि पश्चिम बंगाल में इंडिया प्लॉक से कोई गठबंधन नहीं है.फिर उनके इस ऐलान के पीछे की रणनीति आखिरकार क्या हो सकती है?
पिछले दिनों क्या बोली थी ममता बनर्जी ?
बताते चले कि पिछले दिनों ममता बनर्जी यह कहती हुई नहीं थक रही थी कि पश्चिम बंगाल में इंडिया प्लॉक से कोई गठबंधन नहीं है. उस समय उन्होंने इंडिया ब्लॉक के तहत कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर असहमति जाहिर करने वालीं ममता बनर्जी ने कहा था, ‘मैंने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया था. लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में, सीपीआई (एम) और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.’
सीएम ममता का बदला रुख ?
आपको बता दे कि चौथे चरण के चुनाव समपन्न होते ही ममता बनर्जी ने भी अपना रुख बदलना शुरु कर दिया है.टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, मेरी पार्टी केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से साथ देगी. केंद्र की सत्ता से बीजेपी के बाहर होने पर मैं गठबंधन ‘इंडिया’ से सीएए, एनआरसी और यूसीसी वापसी लेने को कहूंगी. उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को रद्द करने की कसम खाते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) के कार्यान्वयन को रोक दिया जाएगा.
Read More: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत
किस लिए ममता बनर्जी दे रही ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन ?
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर बाहर से साथ इसलिए देगी ताकि बंगाल के लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने बीजेपी के 400 सीटें जीतने के टारगेट पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन लोग ऐसा नहीं होने देंगे. जनता को पता चल गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है.”
बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ रही चुनाव
दरअसल, टीएमसी बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है, लेकिन वो बंगाल में इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. आए दिन ममता बनर्जी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में ममता बनर्जी ने बीजेपी-कांग्रेस-सीपीआई-एम को कहा नौकरी खाने वाले करार दिया था.
Read More: पंजाब किंग्स ने RR को 5 विकेट से धोया,पिछले मुकाबले में मिली का PBKS ने लिया बदला