Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम बेल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल सात दिन और अंतरिम बेल चाहते हैं। दरअसल उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। हालांकि आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
उन्होंने अपनी अंतरिम बेल को सात दिन तक और बढ़ाने की मांग की है।वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल का कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है। मैक्स में डॉक्टरों ने जांच की है। जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने सात दिन का समय मांगा है।
Read more : उल्टी-दस्त से पीड़ित मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा..
7 दिन बढ़ा दीजिए अंतरिम जमानत
आपको बता दें कि इस याचिका के बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई। जिसमें पार्टी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम बेल को 7 दिन बढ़ाने की याचिका दायर की है। पार्टी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घट गया है जिसकी वजह से उनका कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है। जिसको लेकर मैक्स में जांच करवाई जा रही है। केजरीवाल को PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। जिसकी जांच के लिए 7 दिन मांगे गए हैं।
Read more : स्वाति मालीवाल का AAP के साथ यूट्यूबर ध्रुव राठी पर बड़ा आरोप…
मनी लाउड्रिंग के तहत चल रही है जांच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के पहले ईडी की ओर से केजरीवाल को 10 नोटिस भी जारी की गई थी। लेकिन जवाब नहीं देने के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल पर अभी दिल्ली शराब घोटाले में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही है।
Read more : बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार,दिल्ली पुलिस पूछताछ में जुटी..
केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम बेल दी थी। वह दिल्ली शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे। पूरे देश में वोटिंग खत्म होने के अगले दिन यानी 2 जून को अरविंद केजरीवाल को अधिकारियों के सामने सरेंडर करना है।
जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया था। लोकसभा चुनाव में केजरीवाल AAP के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के लिए भी प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।