Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी.लेकिन उनके अंतरिम जमानत का अब समय समाप्त हो गया है। वहीं आज अब खुद को सरेंडर करना होगा। उन्होंने खुद को सरेंडर करने से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट से 7 दिनों के लिए अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला 5 जून के लिए सुरक्षित रख लिया। वहीं जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों भावुक संदेश दिया। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मैं आज जेल में आत्मसमर्पण करूंगा। जेल में आप लोगों की मुझे चिंता रहेगी। “
Read more :भारत के लिए चमके हार्दिक पंड्या, बांग्लादेश को रौंदकर दिखाया दम…
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर किया भावुक पोस्ट
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक करने वाला पोस्ट किया है। केजरीवाल ने कहा कि ”माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा।
पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द!”
Read more :लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख की सहायता राशि देगी योगी सरकार
ट्रायल कोर्ट से नहीं मिली राहत
अदालत ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत की मांग करने वाली याचिका पर तुंरत राहत प्रदान करने से इनकार करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। यानि रविवार कशे केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करना ही होगा।
Read more :चुनावी नतीजों से पहले एक्शन में PM मोदी अगले 100 दिनों के कामों को लेकर करेंगे आज अहम बैठक
21 मार्च को हुई थी दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली सीएम को 21 मार्च को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। तब से वह हिरासत में हैं। इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार हुए थे। तब से वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।