दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर साल विपश्यना का 10 दिनों का कोर्स करने जाते है। बता दे कि यह कोर्स 10 दिन का होता है। जिसके लिए मुख्यमंत्री हर साल जाते हैं। यहां वे एक साधना केंद्र में विपश्यना शिविर में भी शामिल हुए थे।
Vipassana: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद 19 दिसंबर से विपश्यना के लिए जा रहे हैं। बता दे कि केजरीवाल हर साल विपासना का 10 दिनों का कोर्स करने जाते हैं। इस साल भी 19 से 30 दिसंबर तक विपासना में रहेंगे। वही इस बीच 19 दिसंबर को ही विपक्षी दलों की इंडिया गठबंधन की मीटिंग होने वाली है। ऐसे में अभी वो इस मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी संशय बरकरार है। बता दे कि विपश्यना एक ध्यान विधि है जिसका उद्देश्य मन को शांत करना और आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करना है।
विपश्यना में रहने के कुछ विशिष्ट फायदे…
- तनाव और चिंता में कमी…
- आत्म-ज्ञान और आत्म-स्वीकृति में वृद्धि…
- किसी अन्य की पीड़ा को महसूस करना…
- जीवन में अधिक पॉजिटिव और संतोषजनक तरीके से जीने में मदद…
2021 में जयपुर के वेलनेस सेंटर गए थे केजरीवाल…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साल 2021 में जयुपर के वेलनेस सेंटर गए थे। यहां पर उन्होंने 10 दिन तक साधना की थी। इस दौरान उन्होंने सभी कुछ छोड़ दिया था। उस वक्त न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे न ही किसी आप नेता से मुलाकात की थी। जयपुर से पहले केजरीवाल धर्मकोट , नागपुर और बेंगलुरु के विपश्यना में भाग ले चुके हैं।
Read more: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत…
प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति…
बता दें विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग कुछ वक्त के लिए किसी भी संचार से दूर रहते हैं। साथ ही किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बात नहीं कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार विपश्यना केंद्र में रहकर लोग मानसिक साधना का लाभ लेते हैं। इसे आत्म निरीक्षण और आत्म शुद्धि की बेहतरीन विधि माना गया है।