Arvind Kejriwal Arrested: आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था,जहां से अदालत ने सीएम केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट पेशी के दौरान जाते समय केजरीवाल ने कहा कि ‘पीएम जो कर रहे है वो ठीक नहीं कर रहे है’. बता दे कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिनों के लिए सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिस पर आज अदालत ने मुहर लगा दी है.
read more: ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना,आईपीएल ने जारी किया स्टेटमेंट
तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरु
अदालत के फैसले के बाद तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरु हो गई है. तिहाड़ जेल में कुल 9 जेल है और 12 हजार कैदी है.अब इस बात को लेकर मीटिंग चल रही है कि उन्हें नंबर जेल में रखा जाएगा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि सीएम केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. पूछताछ करने पर ले बहुत ही घुमार फिरा कर जवाब दे रहे है. इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि वे अपने आईफोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे है, जिससे कि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले आप के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.28 मार्च को पहली बार उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी. अब आज कोर्ट में पेशी के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर केजरीवाल के पक्ष में आगे क्या होगा.
read more: लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई में राहत की कोशिश,कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में हुआ बदलाव