Chief Minister Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. लगातार 9वां समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार की शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. जहां ED नें उनके आवास पर 2 घंटे की पूछताछ हुई. इस दौरान ED के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे. PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया।
आपको बता दे कि इस मामले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया 13 महीने और AAP नेता संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ईडी कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. साथ ही इंडिया ब्लॉक को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
Read more : दोबारा रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन!, 87.97% वोट के साथ दर्ज की रिकॉर्ड
रात 9 बजे हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी..
दिल्ली शराब घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है. ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीती रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज केजरीवाल की पेशी होगी. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताया बताया गया है।
Read more : CAA पर एस.जयशंकर ने पश्चिमी देशों को दिखाया आइना…बोले “इतिहास की जानकारी अधूरी है”
हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इन्कार…
केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए. कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है।
Read more : Imran Khan को PM ना बन पाने का दर्द,EVM को लेकर कही ये बड़ी बात
“भाजपा डरी हुई है”
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि 2 साल से जांच चल रही है. लेकिन 1 पैसा भी न सीबीआई को मिला, न ईडी को मिला. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया जाता है. क्योंकि, मोदी जानते हैं कि उन्हें टक्कर देने वाला 1 मात्र अरविंद केजरीवाल ही है. 2 सीएम अरेस्ट किए गए. 1 पार्टी के खाते सीज किए गए. ये भाजपा का डर दिखाती है।
Read more : Amit Shah का बड़ा बयान, बोले – “PoK के हिंदू और मुस्लिम दोनों हमारे”
भाजपा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे से आम आदमी पार्टी भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी. वही, AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पूरे देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन होंगे।