Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरु कर दिया है. इसी के साथ-साथ चुनाव प्रचार भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma)चुनाव प्रचार के लिए झारखंड (Jharkhand) के टोटो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव के दौरान इससे पहले यहां पर आया था …तब भी यहां के लोगों के अंदर बीजेपी के प्रति एक अलग ही जोश देखने को मिला था और इस बार भी जीत बीजेपी को ही नसीब होगी. उनका कहना है कि जनता में बीजेपी के प्रति एक खास जोश दिखाई दे रहा है, जो पार्टी को जीत दिलाएगा.
झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाया
हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया…उन्होंने कहा कि राज्य में घुसपैठ के चलते आदिवासी और हिंदू समाज की पहचान खतरे में पड़ रही है. हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा हिंदू समाज को विभाजित करने का प्रयास किया है. उन्होंने हिंदू समुदाय से एकजुट रहने की अपील की, और चेतावनी दी कि अगर वे संगठित नहीं रहेंगे, तो घुसपैठिए झारखंड के लोगों की जमीन और उनके परिवार पर कब्जा कर लेंगे.
पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुके
ये कोई पहली बार नहीं है जब हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा हो… इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने उनके भाषणों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें हिमंत बिस्वा सरमा पर कार्रवाई की मांग की गई थी. रांची में भी प्रचार के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं को “सनातन विरोधी” करार देते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव को हिंदू विरोधी बताया था.
Read More: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर डायरेक्टर Guru Prasad का 52 साल की उम्र में निधन
‘एकजुट हिंदू समाज से ही देश की मजबूती संभव’
इसी कड़ी में आगे हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि एकजुट हिंदू समाज से ही देश की मजबूती संभव है. उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय 5,000 वर्षों से भारत में रह रहा है और संगठित होने से ही देश का विकास सुनिश्चित हो सकता है. उन्होंने झारखंड (Jharkhand) हाई कोर्ट में एनआरसी पर केंद्र सरकार के हलफनामे का जिक्र करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान का मुद्दा उठाया.
‘बीजेपी के भीतर कोई नाराजगी नहीं’
हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने यह भी कहा कि बीजेपी के भीतर टिकटों को लेकर कोई नाराजगी नहीं है और सभी नेता मिलकर चुनाव जीतने के लिए काम कर रहे हैं. उनके अनुसार, बीजेपी के सभी नेता पूरी एकजुटता के साथ मैदान में उतर रहे हैं और इसका लाभ पार्टी को चुनाव में मिलेगा.