विधानसभा चुनाव: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने लगे हैं। कल AAP पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद अब आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं। बता दे कि पार्टी ने जो आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की हैं उसमें 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Read more: शरद पूर्णिमा के दिन चांद की किरणों का जानें क्या है महत्व
अपनी अपनी रणनीती बनाने में जुट गए
आपको बता दे कि इससे पहले AAP पार्टी ने इससे पहले गुरुवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। लिस्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए। सभी अपनी अपनी रणनीती बनाने में जुट गए हैं।
सिविल लाइंस से उम्मीदवार बनाया
AAP पार्टी ने जो लिस्ट जारी की हैं उसमें मनीष शर्मा को बीकानेर पश्चिम, डॉ. संजू बाला को रतनगढ़, झाबर सिंह खीचड़ को सीकर, रामेश्वर प्रसाद सैनी को शाहपुरा, हेमन्त कुमार कुमावत को चौमू, जबकि अर्चित गुप्ता को सिविल लाइंस से उम्मीदवार बनाया है।
AAP ने 23 उम्मीदवारों को दिया टिकट
इससे पहले जो सूची जारी की गई थी उसमें 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में नवलगढ़ से वीरेंद्र डोटासरा, गंगानगर से हरीश रहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर और नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा को मैदान में उतारा है।
AAP ने वसुंधरा राजे को मैदान में उतारा
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची और भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक बार फिर से झालरापाटन से मैदान में उतारा है।
राजस्थान की जनता को सात गारंटियां दीं
विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को सात गारंटियां दीं हैं। जिसके बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Read more: PM Modi ‘मेरी माटी मेरा देश’ के कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित
संविधान की धज्जियां उड़ रही
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन के दौरान गहलोत ने कहा, देश के अंदर क्या हो रहा है। इसलिए हम कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। आपके इशारे पर सीबीआई ईडी नाच रही है। मैंने ईडी-सीबीआई के डायरेक्टर से समय मांगा परिस्थिति बताने के लिए। आप क्राइम करने वालों को आप जेल भेजो हम इसका स्वागत करेंगे। आप नौ साल से इनके राजनीतिक हथियार बन गए। सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के पास जाते हो और जब कोई नेता बीजेपी से जुड़ जाता है तो वह वॉशिंग मशीन में धुल जाता है। पीएम मोदी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा
साथ ही सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपतियों का हजारों करोड़ कर्ज माफ करते हैं, लेकिन किसानों की कर्जमाफी नहीं करते और कहते हैं कि किसान की आदत बिगड़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि घबराहट में पीएम मोदी की जुबान पर गारंटी शब्द आ गया है।