Uttar Pradesh: यूपी के सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षाओं में महिलाओं को एक तोहफा दिया हैं। बता दे कि सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाओं में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया हैं। जो कि महिलाओं के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने का कदम है। इससे महिलाओं को नौकरी के अवसरों में अधिक साझेदारी मिलेगा और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ेगी।
Read more: Release के कुछ घंटों बाद ही Hd Print में लीक हुआ Leo..
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया
सीएम योगी गुरुवार को हाथरस पहुंचे जहां पर वे हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे। उस दौरान सीएम ने महिला सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया। साथ ही उन्होंने रहा कि जल्द ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। जिसमें 30 प्रतिशत (लगभग 15807) पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी।
521 पदों पर भर्ती होगी
आपको बता दे कि जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होगी। अक्टूबर महीने में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
Read more: ” नारी शक्ति वंदन सम्मेलन ” में मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा
वहीं योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाई है जो गरीब और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को सामाजिक सामर्थ्य और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। वहीँ, लिखित परीक्षा पास करने वालों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन करने का निर्णय भी शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का प्रतीत होता है।