Uttrakhand: CM धामी का वि दौरा काफी लाभकारी साबित हो रहा हैं। विदेश दौरे के पहले दिन ही CM धामी ने 2000 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद अब CM धामी ने 4800 करोड़ रुपये के MOU किए हस्ताक्षरित किए हैं। दरअसल, CM धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए औद्योगिक घरानों को आमंत्रित करने ब्रिटेन गए हुए हैं।
Read more: छात्रा को प्यार में मिला धोखा, गोमती नदी में लगाई छलांग, मौत
उत्तराखंड को कई बड़ी सौगाते मिलेंगी
CM धामी ने उत्तराखंड के कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिन्हें वे साकार करना चाहते हैं। बता दे कि जब CM पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर थे, तब भी उन्होंने कई ऐसे MOU हस्ताक्षरित किए हैं। जिससे कि उत्तराखंड को कई बड़ी सौगाते मिलेंगी। CM पुष्कर सिंह धामी ने लंदन दौरे पर रोड शो के दौरान कई प्रमुख औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
निवेश के MOU हस्ताक्षरित किए
जिसके बाद औद्योगिक समूह कयान जेट ने उत्तराखंड में स्कीइंग रिसार्ट के लिए 2100 करोड़ और केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ के निवेश के MOU हस्ताक्षरित किए। साथ ही रोपवे क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ऊषा ब्रेको ने हरिद्वार व अन्य जिलों में रोप वे विकसित करने के लिए 1000 करोड़ का MOU हस्ताक्षरित किया। उत्तराखंड की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया
आपको बता दे कि कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र के 80 औद्योगिक घराने को लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया हाउस के अलावा पार्लियामेंट हाउस का भी दौरा किया। ब्रिटेन की संसद के सदस्यों के साथ बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिसंबर में होने वाले वैश्विक ।
दिसंबर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन उत्तराखंड में होना हैं। जिसके लिए CM धामी ने सभी निवेशकों को निवेशक सम्मेलन में उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया हैं।