हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आजादी का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों के नाम संदेश देंगे।
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह होने वाला है। जहां राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडा फहराएंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, संसदीय सचिव और विधायक अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दिया गया है।
रायपुर पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू…
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पुलिस के सिपाही मार्च पास्ट से लेकर विभिन्न वाद्ययंत्रों को बजाने का रिहर्सल भी शुरू कर दिया गया है।
RAED MORE: IND vs WI T20 के बीच चौथा मैच आज , फ्लोरिडा में खेला जाएगा मुकाबला
डिप्टी सीएम और मंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहण…
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा, पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम कोण्डागांव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार मुंगेली तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।
13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल…
मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर होगी। कलेक्टर डा भुरे ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए।