राजस्थानः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पात्र परिवारों के बैंक खातें मे एक- एक हजार रुपये की धनराशि भेजेगें। गहलोत मई- जून महीने की पेंशन के रुप में 1005 करोड़ से अधिक की राशि को पात्र परिवारों के खातें मे डायरेक्ट बेनिफिट करने जा रहे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री आवास से दोपहर के समय पर वीडियों कांफ्रेंस के जरिये एक प्रोगाम होगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान वह राजस्थान के पात्र पेंशन धारियों से सीधा संवाद भी करेंगें।
आर्थिक से कमजोर वर्ग के परिवार को दी जाती है पेंशनः
सीएम अशोक गहलोत ने बुध्दवार को राजस्थान में पात्र परिवारों के लिए 1005 करोड़ रुपयें की धनराशि जारी किया। कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौरान सरकार ने वंचित गरीब परिवारों को रोजमर्रा तड़के कमाने खाने वाले लोगो की जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के रुप में देने का ऐलान किया था। आपको बता दे कि यह योजना 24 अप्रैल से शुरु हुई…. मंहगाई राहत कैंपों में समाजिक सुरक्षा योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
Read more: राजस्थान प्री डी.एल.एड 2023 परीक्षा का नोटिफेकिशन जारी, 10 जुलाई से करें आवेदन
यह पेंशन उन परिवार के पात्र लाभार्थियों को दी जाती जिनका बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत आने वाले ऐसे परिवार शामिल है, जिनमें परिवार के किसी भी सदस्य को समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नही मिलेगा।
सीएम गहलोत ने कहा कि जिन लोगों ने पंजीकृत निमार्ण श्रमिको, स्ट्रीट वेन्डर्स, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर व अन्य मजदूर जो निराश्रित व असहाय जरुरतमंद परिवार जो समाजिक सुरक्षा योजना कवर में नही है। तो सरकार ऐसे लोगों को अनुग्रह राशि दी जायेगी। गहलोत ने कहा कि जिन निराश्रित और असहाय परिवारों के बैंक एकाउंट नही तो ऐसी स्थिति में जिला कलेक्टर द्वारा नगद भुगतान दिया जायेगा।
सीएम गहलोत ने बढ़ायी पेंशन धारियों की धनराशिः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 75 साल से अधिक पेंशिन धारियो के लाभार्थियों की देय न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ाकर 1000 रुपया प्रतिमाह करने का ऐलान किया है। राज्य में 7 समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत एकल नारी, सीमांत किसान, विशेष योग्यजन और वृध्दजन को समाजिक सुरक्षा पेंशन के रुप में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना से सरकार के खाजने पर 2,222 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष वहन करना पडेगा।