CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूलों के भवनों की आधारशिला रखीं, जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान अरविंद केजरीवार ने भाजपा और ईडी पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि,-” उन पर बीजेपी की तरफ से पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है।” इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि- ” वे हमें कहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ, आपको छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा… हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।”
Read more : Lucknow जेल में मचा हड़कंप, 36 कैदी मिले HIV Positive..
BJP पर कसा जमकर तंज..
आपको बता दें कि जनासभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने BJP पर जमकर तंज कसा और कहा कि-” बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हैं लेकिन हमने कौन सा गलत काम किया है। ” वही सीएम अरविंद केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि- हम लोग स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल का उदघाटन करने जाते हैं तो दूसरी पार्टी के लोग हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं।
Read more : ED का CM Kejriwal पर शिकंजा! घर पर दोबारा नोटिस देने पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम
तीन दिनों के अंदर CM से जवाब मांगा गाया..
दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है। आपको बताते चले कि, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची है। वही इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी भी मौके मौजूद रहे। दरअसल ये पूरा मामला AAP के सात विधायकों की भाजपा की तरफ से खरीद-फरोख्त का प्रयास किए जाने के आरोपों को लेकर था। वही इस मामले में केजरीवाल से तीन दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा गाया है।
Read more : राज्यमंत्री असीम अरुण पहुंचे बलिया, मुख्यमंत्री शादी समारोह की जांच..
CM केजरीवाल ने 3 हजार सकड़ें बनवाई..
वही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि-” दिल्ली में सबसे ज्यादा राजनीति कच्ची कालोनी में रहने वाले लोगों के साथ हुई है। किसी पार्टी ने कच्ची कालोनी के लोगों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ वोट लिया, आज सारी कच्ची कालोनियों के अंदर हमलोग सड़कें बनवाने के साथ सीवर और पानी की पाइप लाइन डलवा रहे हैं, साथ ही साथ हमनें कुल 5 हजार सड़कें बननी हैं, जिनमें से 3 हजार सड़कें बन चुकी हैं और बची हुई दो हजार सड़कें जल्द बन जाएंगी।”
Read more : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जनता से किया संवाद,गिनाई भाजपा की कमियां
ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजा..
आपको जानकर हैरानी होगी की अब तक आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल के पास पांचवां समन भेजा चुका है। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं आए, वही ईडी ऑफिस जाने के बजाय केजरीवाल पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। वही पिछले साल अप्रैल में शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी, इस दौरान लगभग 56 सवाल पूछे गए, पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था- “मैंने CBI के सभी सवालों के जवाब दिए, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है, हम मर-मिट जाएंगे, पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है।”