Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। भारी बारिस के चलते सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फट गया है। इस घटना में दो घर और एक गौशाला बह गए हैं। वहीं घटना के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद है और यहां पर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 3 लोग अभी भी लापता हैं। जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू अभियान में जिंदा बचा लिया गया है।
प्रशासन ने बंद किए शैक्षणिक संस्थान
प्रदेश में भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है। बादल फटने से कई जगहों पर रास्ते बंद है। लोग जगह-जगह फंसे हुए है। हिमाचल के पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसी बींच प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 14 अगस्त तक बंद कर दिया है। इसी तरह शिमला शहरी क्षेत्र में भी सभी संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि भूस्खलन से एक मंदिर ढह गया, जिससे आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया, कई लोग अभी भी फंसे है। इसके अलावा भूस्खल के चलते कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं। बादल फटने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि पूरा गांव मलबे से पटा हुआ है और हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
RAED MORE: वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया..
मलबें में फंसे शवों की पहचान
सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई है। और कई लोग बाढ़ में लापता हो गए है। रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य कर रही है। मृतको में हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8), रक्षा (12) शामिल हैं। एक महिला कान्ता देवी की टांग टूट गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि पांच लोग ठीक हैं। एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने यह जानकारी दी। इसके पड़ोस के गांव जाबल में गौशाला गिरने से पांच पशु मर गए।
शिमाल के लाल कोठी में भूस्खलन से कुछ लोगों के दबने की आशंका है। इसके अलावा, सोलग के पास दाड़ला मोड़ से बैरी रोड बंद हो गया है। रविवार को ट्रैफिक दाड़ला मोड़ से नवगांव बैरी बरमाना घागस डायवर्ट किया था। अब नवगांव बैरी सड़क भी सोलग के पास बंद है। लहासा गिरने से मार्ग बाधित हुआ है। वाहन चालकों को खारसी से जब्बलपुल लिंक रोड से घागस पहुंचना पड़ेगा।
READ MORE: अब उत्तर प्रदेश में भी शुरू होगा लंग्स ट्रांसप्लांट
कई रुट बंद मार्ग किया गया डायवर्जन
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में अधिकतम 236, शिमला में 59 और बिलासपुर जिले में 40 सहित कुल 621 सड़कें वर्तमान में वाहन यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने कहा कि शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग का एक प्रमुख हिस्सा पिछले दो हफ्तों में बार-बार होने वाले भूस्खलन से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बादल कई रास्तों का रुट बदला भी गया। शिमला शहर में शोघी-मेहली सड़क अवरुद्ध है।
हमीरपुर में नदियां उफान पर
हमीरपुर में पिछले 48 घंटो से हो रही लगातर बारिश के चलते जिले में बहने वाली नदी, खड्डे व नाले पूरे उफान पर है। लगातार बारिश के कहर से अवाहदेवी से निकलने वाली कुनाह खड्ड पूरे उफान पर है। कुनाह खड्ड में पानी का बहाव इतना ज्यादा है कि आसपास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। क्षेत्र में सड़कें टूट चुकी हैं । ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है। ग्रामीण लगातार हो रही बारिश से भयभीत है कि यदि इसी तरह से बारिश जारी रहती है, तो इनके घरों को भी पानी से नुकसान पहुंचेगा।