Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों काफी सुर्खियों में है, खासकर तब से जब से उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है. बीतों दिनों आचार्य प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी को श्री कल्कि धाम शिलान्यास के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए दिल्ली गए थे. दोनों की मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी शुरु हो गई थी. पीएम से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनाथ सिंह और सीएम योगी से मुलाकात की है.
read more:Ranbir Kapoor की फिल्म ‘रामायण’ से सीता के रोल से पल्लवी का कटा पत्ता,किसने ली जगह?
भाजपा में शामिल होने की अटकलें!
लगातार भाजपा के नेताओं से मुलाकत को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे आचार्य प्रमोद कृष्णम के अब आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे है. वहीं इंडिया गठबंधन में इस समय टूट देखी जा रही है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पार्टी से अलग होते दिख रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे पर बोला हमला..
हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जमकर तंज कसा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बड़े नेता को अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए. कार्यकर्ताओं से पार्टी बनती है. कार्यकर्ता कर्मठ और कर्मवीर होता है. सवाल किसी एक पार्टी का नहीं, सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं के खून पसीने की बुनियाद पर खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं की बुनियाद पर खड़ी है. इन्हें लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ, उससे न सिर्फ मुझे बल्कि तमाम कार्यकर्ताओं के मन को ठेस पहुंची है. इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए.
read more: Ranbir Kapoor की फिल्म ‘रामायण’ से सीता के रोल से पल्लवी का कटा पत्ता,किसने ली जगह?
राहुल गांधी पर साधा निशाना
इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से एक साल से मिलना चाहते हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है. इसके पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है कि मेरा संदेश शायद उन तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. जबकि, प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन करने के बाद चार दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय दे दिया.
इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला किया
इस समय इंडिया गठबंधन में टूट दिखाई दे रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है. गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया. आईसीयू में चला गया. फिर वेंटिलेटर पर आ गया. उन्होंने कहा, ‘इसका पटना में नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया.’