कुशीनगर संवाददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : कुशीनगर जनपद 01 अक्टूबर 2023 संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता जरूरी है। जन समुदाय को जागरूक करने लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। तीन से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह तो 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के लक्षण वाले मरीजों की सूची बनाएंगी।
Read more : रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये अभिनेता…
बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी..
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए तीन अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज होगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
इसी दौरान 16 से 31 अक्टूबर तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया, कालाजार और कुष्ठ के मरीजों की सूची बनाएंगी। सभी सूचनाओं को ई-कवच पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा।उन्होंने ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव में पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है।
Read more : न्यायाधीशों,अधिवक्ता और न्यायलय कर्मियो ने साफ- सफाई का चलाया अभियान
हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें..
उन्होंने कहा कि कहा कि एक माह का अभियान के दौरान लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।