Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Playing: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 67वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है।ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस काफी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स अगर आखिरी मैच में भारी अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाओं की डोर काफी कमजोर है।
तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने अंक भी गंवाए और नेट रनरेट भी खराब हो गया। वहीं सातवें स्थान पर काबिज लखनऊ का नेट रनरेट -0.787 है, जबकि छठे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रनरेट 0.387 है।
Read more : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने Kapil Sibal,CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई
बारिश होगी या पूरा मैच होगा?
वहीं यह मैच मुंबई में होना है, जहां कुछ दिन पहले ही तूफान आया था जिसने तबाही मचा दी थी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह मैच भी हो पाएया या फिर बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? हालांकि, इस मैच में बारिश का ज्यादा खतरा नहीं है। शुक्रवार को मुंबई का तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात में तूफान आ सकता है। वहीं, बारिश की 15 प्रतिशत संभावना है। फैंस नहीं मैच में बारिश थोड़ी भी खलल डाले।
Read more : World Hypertension Day 2024…जानें बीपी और तेज गर्मी का संबंध,इसके प्रभाव और बचाव के तरीके
मुंबई इंडियंस हो चुकी है बाहर
MI प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। MI ने इस सीजन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन इसके बाद भी मुंबई इंडियंस आईपीएल के इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से मात्र चार मुकाबले में ही मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई है।
Read more : Ghatkopar Hoarding हादसे मामले में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत, 55 घंटे बाद निकाला गया शव..
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला [इम्पैक्ट सब: आकाश मधवाल
Read more : OpenAI GPT-4o का फ्री एक्सेस, ChatGPT-4 से काफी अच्छा और एडवांस है नया मॉडल
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह [इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान