Electoral Bond News:सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई है.सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड मामले को लेकर सुनवाई के दौरान एसबीआई की ओर से और समय मांगने पर सुप्रीमकोर्ट ने एसबीआई से पूछा दिक्कत कहां आ रही है आपको जल्द से जल्द आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए.एसबीआई से चीफ जस्टिस ने पूछा 15 से अब तक आपने 26 दिनों में क्या किया।
Read More:Bihar में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार!चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान..
SBI ने अतिरिक्त समय की मांग की
आपको बता दें कि,एसबीआई की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा,हमने अतिरिक्त समय की मांग की है आदेश के बाद हमने चुनावी बॉन्ड जारी करना भी बन्द कर दिया है.आंकड़ा देने में हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन इसको व्यवस्थित करने में वक्त लगेगा,इसका कारण ये है कि,हमें पहले बताया गया था कि,ये गुप्त रहेगा इसलिए बहुत कम लोगों के पास इसकी जानकारी थी.बैंक में भी ये सबको उपलब्ध नहीं था।
Read More:SBSP नेता Nandini Rajbhar की चाकू मारकर हत्या,ग्रामीणों में आक्रोश
CJI ने पूछा क्या समस्या आ रही है?
हरीश साल्वे की दलील सुनने के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया कि,हमने पहले ही एसबीआई से आंकड़े जुटाने को कहा था,उस पर अमल किया गया होगा फिर समस्या क्या आ रही है.हमने जानकारी को व्यवस्थित करने के लिए कहा था.इसके जवाब में वकील हरीश साल्वे ने बताया,क्रेता का नाम और खरीद का आंकड़ा अलग रखा गया है.इस पर आगे सीजेआई बोले कि,बॉन्ड से संबंधित सभी आंकड़े मुंबई मुख्य ब्रांच में हैं,जबकि जस्टिस खन्ना ने कहा कि,जहां तक जानकारी है उस हिसाब से आपके पास सील लिफाफे में सारी जानकारी उपलब्ध है..आप सील खोलिए और आंकड़ा उपलब्ध कराइए इसमें किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
Read More:Bihar में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार!चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान..
कोर्ट ने पूछा अब तक आपने क्या किया?
कोर्ट को जवाब देते हुए हरीश साल्वे ने बताया कि,क्रेता का नाम देने में हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन तारीखों से मिलान में अभी समय लग रहा है.सीजेआई ने इस पर तर्क देते हुए बताया,आदेश 15 फरवरी का है आपको कोर्ट में बताना चाहिए अब तक क्या किया….जिस पर हरीश साल्वे ने बताया,हमने अगर सही तरीके से आंकड़े नहीं दिए तो क्रेता हम पर मुकदमा कर सकता है…इस पर सीजेआई ने कहा,अब तक हमें जो चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराया है,उसे हम अभी सार्वजनिक कर देते हैं…आप आगे बाकी मिलान करते रहिएगा।
Read More:UP के रण में जानिए बुलंदशहर का हाल!’साल बदला,माहौल नहीं,BJP का हाव-भाव वही,विपक्ष भी कुछ कम नहीं’
एसबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इसके जवाब में बताया कि,हमने आंकड़े अलग रहे हैं अगर अब किसी खरीद पर गलत नाम लिख दिया गया तो ये भारी गलती होगी…ऐसे में हमें कुछ और समय दिया जाए,हम बॉन्ड का नंबर,खरीदने वाले का नाम और उसकी राशि 3 हफ्ते में दे सकते हैं लेकिन उसे कितना इस्तेमाल किया इसके साथ मिलान में समय लगेगा…किसने कितनी रकम ली,इसकी जानकारी भी दे सकते हैं,किसको किसने कितना चंदा दिया है उसका मिलान तुरंत करने में समस्या है।