शाहजहांपुर संवाददाता: मोहम्मद शान
Shahjahanpur: शाहजहांपुर में स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की खेल मैदान पर स्काउट और गाइड की जिला रैली एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली का आज शुभारंभ हुआ। यह रैली 2 दिन चलेगी। इस रैली का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा, समाज के लिए अभिशाप है। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट और गाइड के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं में संस्कार युक्त शिक्षा का समावेश होता है, जिससे देश के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण होता है।
read more: हाइवे के डिवाइडर पर खोदे गए गड्ढे में गिरा बेजुबान,सपा नेता ने स्थानीय प्रशासन पर उठाए सवाल
छात्राओं का विश्वास लगातार बढ़ रहा
डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है जिसे उन्हें अथक परिश्रम द्वारा प्राप्त करना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में विद्यालयों का प्रतिभा करना यह सुनिश्चित करता है कि स्काउट एवं गाइड संस्था में छात्र एवं छात्राओं का विश्वास लगातार बढ़ रहा है तथा शिक्षित बच्चों का निर्माण हो रहा है।
26 माध्यमिक विद्यालय और 18 बेसिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया
रैली के संयोजक डॉक्टर अमीर सिंह ने बताया की रैली में 26 माध्यमिक विद्यालयों की दल/कंपनी तथा बेसिक के 18 विद्यालयों के दल/कंपनी ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार लगभग कुल 900 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डॉक्टर अमीर सिंह ने कहा कि सभी प्रतियोगिताएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। रैली का संचालन मेजर अनिल कुमार मालवीय ने किया।
रैली में पूर्व स्काउट गाइड मुख्यायुक्त संतोष कुमार पांडे , गौरव पांडे जिला मंत्री , नेहा कटियार सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर, दपिनदर कौर गाइड कैप्टन, निखत परवीन स्काउट मास्टर, केके शुक्ला, करूण पांडे डी टी सी एस ओ पी, डॉ शाइस्ता परवीन, अवधेश अरुण, मिहिर फिलिप्स, रामपाल सिंह , रत्नेश जायसवाल, कंचन अवस्थी मिश्रा, दिनेश गंगवार , मंगरेलाल विश्राम सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, अजय वर्मा , सुमित कुमार सिंह सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं निर्णायक मंडल में उपस्थित रहे। सर्वोत्तम कैडेट में अनुमान, नक्षत्रज्ञान, टर्नआउट, स्काउट और गाइड में वर्दी, कलर पार्टी , मीनार, मार्च पास्ट एवं प्राथमिक उपचार प्रतियोगिताएं हुई । रैली का कार्यक्रम का 16 दिसंबर को समापन होगा।
read more: बिहार में ये कैसा सुशासन राज,जहां पेशी पर जा रहे कैदी भी नहीं सुरक्षित