Thappadkand: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीतकर सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हो गई थी। मंडी सीट से सांसद और एक्ट्रेस कंगना को एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। वहीं इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद अब उन्हें बहाल कर दिया गया है और बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है।
जवान को सस्पेंशन के बाद बहाल कर दिया गया है, लेकिन उनके खिलाफ जांच जारी है। यह भी पता चला है कि महिला जवान के पति को भी ट्रांसफर किया गया है। वह भी सीआईएसफ में नौकरी करते हैं।थप्पडक़ांड के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। सूत्रों से पता चला है कि कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है।
Read more :Jharkhand के नए मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में है हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा
महिला जवान बंगलूर ट्रांसफर
वहीं कंगना को थप्पड़ मारे जाने के बाद महिला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने थप्पड़ मारने के पीछे की वजह बताई थी। वीडियो में महिला यह कहते हुए देखी गई थी, “कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं।”
Read more :80 हजार की सत्संग में अनुमति..करीब ढाई लाख लोग जुटने का दावा..FIR में ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं
क्या है पूरा मामला?
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। वहीं एक्ट्रेस अब सांसद बन चुकी है। इस वजह से कंगना दोपहर में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं। लेकिन सिक्योरिटी चेक के बाद ही इस हादसे का शिकार हो बैठीं। घटनी की वीडियोज खूब वायरल हुईं, जहां देखा गया कि थप्पड़ पड़ने के बाद कंगना काफी गुस्सा हो गईं। वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहसबाजी करती भी दिखी। इस दौरान उनकी टीम बीच बचाव करती दिखी। कंगना को पकड़ कर फ्लाइट की ओर ले जाया गया। कंगना दिल्ली पहुंचकर CISF के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
इस घटना के बाद आरोपी महिलाकर्मी को कस्टडी में ले लिया गया था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और सस्पेंड कर दिया गया था । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घटना की अदालती जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी महिला कर्मी का कहना था कि किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ कंगना ने बयान दिया था। कंगना का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रही है कि कंगना ने 2020 में एक बयान दिया था कि किसान आंदोलन में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें 100 या 200 रुपये दिए जाते हैं। उस समय प्रदर्शनकारियों में मेरी मां भी वहां बैठी थी।