Darshan Thoogudeepa Viral Photo: कन्नड़ एक्टर दर्शन (Darshan) जो कि अपनी कई सुपरहिट फिल्मों की वजह से पूरे देश में जाने जाते है। इस वक्त एक क़त्ल के मामले में जेल की रोटियां कहा रहे है। अब तक तो ऐसा ही लग रहा था, जब तक एक वायरल फोटो ने सनसनी नहीं फैलाई। कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा की जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट की वायरल तस्वीर ने हड़कंप मचा दिया है। इस फोटो में दर्शन को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल के अंदर एक पार्क जैसी जगह पर बैठा हुआ दिखाया गया है, जहां वह ड्रिंक और सिगरेट का आनंद ले रहे हैं।
उनके आस-पास कुछ कैदी भी बैठे हुए हैं और फोटो में दिख रहे एक व्यक्ति को कुख्यात अपराधी विल्सन गार्डन नागा के रूप में पहचाना गया है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जेल विभाग ने जांच शुरू कर दी है और सात जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
दर्शन की गिरफ्तारी और हत्या का मामला
दर्शन को उनके फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रेणुकास्वामी, जो एक ऑटो चालक था, का शव 9 जून को बेंगलुरु के एक फ्लाईओवर के पास मिला था। पुलिस का कहना है कि रेणुकास्वामी ने एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसके बाद दर्शन ने एक गैंग के जरिए उसकी हत्या करवाई। पवित्रा गौड़ा को दर्शन की गर्लफ्रेंड माना जा रहा है। कुछ दिनों बाद 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी का शव 9 जून को बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास पाया गया था। इस हत्या के आरोप में दर्शन, पवित्रा और अन्य 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 21 अगस्त को बेंगलुरु की एक अदालत ने दर्शन, पवित्रा और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी थी।
Read more: Kolkata Doctor Rape Case को लेकर घिरे कपिल सिब्बल, 72 घंटे में माफी मांगें नहीं तो …
रेणुकास्वामी के पिता की प्रतिक्रिया
वायरल तस्वीर पर रेणुकास्वामी के पिता शिव गौड़ा ने कर्नाटक सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब दर्शन ने जेल में घर का खाना मांगा था, तो उसे अनुमति नहीं दी गई, जबकि अब वह वीआईपी ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहा है। शिव गौड़ा ने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है और कहा कि उन्हें पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। वह इस घटना से बेहद चकित और परेशान हैं।