Parliament Session 2024: 18वी लोकसभा के लिए स्पीकर चुने गए ओम बिरला को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी.राजस्थान के कोटा सीट से सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है जिसके बाद आज सदन में मौजूद सभी सांसदों ने उन्हें बधाई दी.इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ओम बिरला को बधाई देने के साथ ही साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा सांसद अखिलेश यादव को जवाब दिया।
Read More: इजरायल में दिखा West Nile Virus का प्रकोप, 21 मामलों की हुई पुष्टि…
चिराग पासवान का राहुल गांधी पर निशाना
आपको बता दें कि,लोकसभा अध्यक्ष को जब बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ तो अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष से संविधान की रक्षा की उम्मीद जताई.सके जवाब में ओम बिरला ने कहा कि,विपक्ष पर आपका अंकुश चलता ही है हमें उम्मीद है सत्ता पक्ष पर भी आप अंकुश चलाएंगे.सदन में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने कहा,विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजबूत है.अगर सरकार देश की जनता की आवाज है तो विपक्ष भी जनता का प्रतिनिधित्व करता है…हमें उम्मीद है कि,आप संविधान की रक्षा करेंगे और विपक्ष को भी मौका दिया जाएगा।
विपक्ष की डिप्टी स्पीकर की मांग पर दिया जवाब
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के भाषण के बाद बारी चिराग पासवान की थी जिन्होंने सदन में बिना किसी का नाम लिए कहा कि,आप जब एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी की चार उंगलियां आपकी ओर उठती हैं.चिराग पासवान ने कहा,जब आप स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद की बात करते हैं तो कई राज्यों में जहां आपकी सरकार है वहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद आपके पास ही है इसलिए आप जैसे आचरण की उम्मीद दूसरे से रखते हैं वैसा ही व्यवहार आपको भी दिखाना चाहिए।
Read More: Akshay Kumar की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को मिली सरकारी नौकरी,पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को दी बधाई
ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर चिराग पासवान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,जिस तरह से 18वीं लोकसभा में आपको दोबारा ये जिम्मेदारी मिली है.उन्होंने कहा,आपने बीते 5 सालों में तमाम तरह के विचारों को सदन में रखने का दिया था.इस बात को कहने में मुझे कोई संकोच नहीं कि,आपके द्वारा पिछले 5 साल में जो फैसले लिए गए हैं उसने संविधान की मर्यादा को बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूती देने का काम किया है।चिराग पासवान ने कहा,हम लोगों को जहां चुनाव लड़ना था,लड़ चुके हैं….अब हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि,अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखें और देश को आगे ले जाने के लिए काम करते रहें।
Read More: मार्केट में लॉन्च हो गया Motorola Razr 50 सीरीज,जानिए फोल्डेबल फोन्स के खास फीचर्स