प्रतापगढ़ संवाददाता : गणेश राय
प्रतापगढ़ : सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सरस कुटीर में वरिष्ठ साहित्यकार कुंज बिहारीलाल मौर्य काकाश्री की कृति मैं हूँ तेरा लल्ला का लोका र्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।यह कृति एक बाल गीत संग्रह है जिसमें 76 बाल गीतों का संग्रह है।इससे पूर्व काका श्री का काव्य संग्रह रस वाटिका भी प्रकाशित हो चुका है।
READ MORE : आई फ्लू ने रायबरेली में भी तेजी से पसारे पांव, जानें लक्षण और उपाय..
वरिष्ठ साहित्य कार ने संबोधन में कही ये बात
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि बाल साहित्य लेखन सर्वाधिक समाजोपयोगी साहित्य है।मैं हूँ तेरा लल्ला की प्रत्येक रचना बाल केन्द्रित एवं गूढ सकारात्मक संदेश से परिपूर्ण है। मुख्य अतिथि विज्ञान भूषण विजय चितौरी ने कहा कि बाल साहित्य लेखन बेहद दुष्कर कार्य है। मैं हूँ तेरा लल्ला की रचनाएं कालजयी हैं।प्रत्येक रचना बालमन के पथप्रदर्शन का कार्य करेगी।
READ MORE : डेंगू बुखार से बचने के लिए अपनाए ये उपाए..
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
विशिष्ट अतिथि के रूप में एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल ऊमर वैश्य,अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, प्रबंधक एंजिल्स इंटर कालेज प्रतापगढ़ डाॅ० शाहिदा,विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार संगम लाल त्रिपाठी भंवर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
काव्यपाठ करने वालों में प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम,लखन प्रतापगढ़ी,अमरनाथ सिंह,रामनिहोर, श्रीनाथ मौर्य सरस,राधेश्याम दीवाना,अमरनाथ गुप्ता बेजोड़,विकास हमराही आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार निलय द्वारा किया गया।
अपराध निरोधक अभियान को मिली सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफलता हासिल हुई है । इस अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज से उ.नि. कबीर दास मय द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के हरनाहर नहर पुलिया के पास से बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है ।
इनमें गिरफ्तार हुए तीन अभियुक्तों की पहचान आशीष कुमार गौतम पुत्र संजय कुमार गौतम निवासी ग्राम जैनपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, रंजीत गौतम पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम कटरा दुग्धा जलेशरगंज थाना लालगंज, सूरज जायसवाल पुत्र शिवचन्द्र जायसवाल ग्राम बाबूगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास से थाना लालगंज से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गये है । गिरफ्तार किए गये आरोपियो के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों आशीष कुमार व रंजीत गौतम ने बताया कि हम लोगों ने माह जून में एक घर में घुसकर 02 मोबइल व कुछ नगदी/जेवरात चोरी कर लिए थे, जिनसे प्राप्त पैसे खर्च हो गये हैं ।