सोशल मीडिया पर आज कल सभी एक्टिव रहते है चाहे वो किस भी उम्र के क्यों न हो, और ज्यादातर हम कम उम्र के बच्चों को ही देखते हैं। बच्चों के सोशल मीडिया को लगातार इस्तेमाल करने से काफी बुरे परिणाम देखने को मिले हैं बस इसी को देखते हुए, ऑस्ट्रेलिया की सरकार कुछ नए कानून लागू करने का ऐलान किया हैं दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर रोक लगाने का सुझाव दिया है, जिसे Prime Minister एंथनी अल्बनीज ने “विश्व-प्रथम” कदम बताते हुए इसका ऐलान किया है।
आयु-प्रमाणन का परीक्षण
ऑस्ट्रेलिया की सरकार एक आयु-प्रमाणन प्रणाली का परीक्षण कर रहा है जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया तक जाने से रोका जा सके। इस प्रणाली के तहत बायोमेट्रिक्स या सरकारी पहचान जैसी पहचान विधियों का प्रयोग किया जा रहा है। अगर वास्तविक में ऐसा होता हैं तो यह दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जिसने इस तरह के आयु Verification सिस्टम के साधन से रोक को लागू करने की योजना बनाई है।
Read More:“अगले चुनाव में Canada पीएम की हार तय”…जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक भविष्य की Elon Musk ने कर दी भविष्यवाणी
PM एंथनी का बड़ा फैसला
बता दे, PM अल्बनीज ने कहा कि “सोशल मीडिया बच्चों को बहुत हानि पंहुचा रहा हैं और यही सब देखकर मैं इसे रोकने की घोषणा कर रहा हूं।” PM अल्बनीज ने विशिष्ट रूप से छोटी बच्चियों से संबंधित हानिकारक सामग्री और लड़कों पर टारगेटेड महिला विरोधी कंटेंट के नकारात्मक प्रभावों का उल्लेख किया।यह प्रस्ताव दुनिया का सबसे कड़ा कानून बन सकता है, जिसमें माता-पिता की सहमति से भी कोई छूट नहीं दी जाएगी और मौजूदा खातों के लिए भी कोई विशेषाधिकार नहीं होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यह जिम्मेदारी होगी कि वे इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए उचित कदम उठाएं।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार कुछ ऐसे कानून लाने वाली है, जिससे 16 साल से छोटी उम्र के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है बड़े लोग से ज्यादा आजकल छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से काफी गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं। इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कुछ नए कानून बनाने की एलान किया है दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार कुछ ऐसे कानून लाने वाली है, जिससे 16 साल से छोटी उम्र के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
संसद में भी जल्द पेश होगा नया कानून
ऑस्ट्रेलिया में छोटे बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर रोक लगाने वाला कानून इस साल के आखिरी में संसद में पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि, इस कानून को लागू होने में करीब 1 साल का समय लगेगा। इस कानून में पैरेंटल कन्सेंट (Parental Consent) जैसी कोई भी चीज शामिल नहीं है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित टिकटॉक और एक्स को भी रखा गया है। इसके अलावा इसमें अल्फाबेट के गूगल और यूट्यूब को भी शामिल किया जाएगा।