UPSC Result2023 : UPSC सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं इस साल 2023 के घोषित किए परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है तो वहीं भारत में मेहनती बच्चों की कोई कमी नहीं है, जो अपनी राह खुद बनाना जानते हैं,ऐसे में ही यूपीएससी में सिलेक्ट हुए पवन कुमार भी ऐसे ही नौजवान में से एक है । उन्होंने कड़ी मेहनत कर के आज इस कठिन परीक्षा में कामयाबी भी हासिल कर ली है। कहते है न की कोशिश करते रहने वालों की कभी हार नहीं होती वो पवन कुमार ने सच कर के दिखाया है।
Read more : UPSC में बिहार का जलवा कायम,32 प्रतिभाओं को मिला स्थान,यहां देखे पूरी लिस्ट..
सपने को साकार करने के लिए परिवार ने किया बहूत संघर्ष
आपको बता दें कि भगवान और किस्मत भी उसी का साथ देता है जो मेहनत करता है। जैसे की ऊंचागांव क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी किसान मुकेश कुमार के बेटे पवन ने यह साकार कर दिया की गरीबी और अभावों भरी जिंदगी के बावजूद हौसला नहीं टूटा। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर सपने को सच कर दिखाया। इतनी ही नहीं पवन के सपने को साकार करने के लिए परिवार ने भी बहूत संघर्ष किया है। पवन के पढ़ाई में दिक्कत न आए इसके लिए मां ने अपने गहने बेच दिए तो पिता और छोटी तीनों बहनों ने दूसरों के खेतों में मजदूरी की। वहीं पवन के पिता के पास केवल चार बीघा जमीन है। पक्का घर भी नहीं है।
Read more : स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान,UPSC परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बनी IAS
चार प्रतिशत ब्याज पर लिया कर्ज
वहीं पवन के परिवार में पिता मुकेश कुमार के अलावा उनकी मां सुमन देवी, बहन गोल्डी, सृष्टि और सोनिका हैं। गोल्डी ने बीए पास किया है और सृष्टि बीए की परीक्षा दे रही है। तीसरे नंबर की बहन सोनिका इंटरमीडिएट की छात्रा है। पिता ने बताया कि पवन ने इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास करने के बाद कहा कि वह अब सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करेगा।
Read more : Punjab Board ने 10th का रिजल्ट किया जारी ,इस बार भी लड़कियां लड़कों से रहीं आगे…
मिट्टी के मकान में मना जश्न
इस दौरान आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने एक्स अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवन कुमार का कच्चा घर नजर आ रहा है, घर के आंगन में दो भैंसे भी बंधी हैं, वहीं घर के लोग बैठे हैं और शायद मिठाई बंट रही है, इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश शरण ने लिखा है कि-“, ये पवन का घर है, जिसे सिविल सेवा परीक्षा में 239वीं रैंक मिली है, मेहनती लोग अपना भविष्य खुद लिखते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कुमार उत्तरप्रदेश के रघुनाथपुर गांव से आते हैं, उनके पिता पेशे से किसान हैं, पवन कुमार ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की और उसके बाद दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी की है।”