Ayodhya News : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व DGP प्रशांत कुमार गुरुवार को अयोध्या पहुँचे।यहां पर दोनों अधिकारियों ने 9 अप्रैल से शुरू हो रहे नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर राम मंदिर सहित अयोध्या का निरीक्षण और बैठक किया। राम जन्मोत्सव को लेकर रामजन्मभूमि में राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की।डीएम नीतिश कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को राम जन्मोत्सव का मुख्य पर्व मनाया जाएगा।
Read more : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा,लोकसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल!
17 अप्रैल को रामनवमी का मुख्य पर्व होगा

3 दिनों पहले से राम मंदिर भोग, आरती और पूजन के समय को छोड़कर 24 घंटे खुला रहेगा। नवमी के बाद भक्तों की संख्या को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि राम नवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।बता दे कि रामनवमी के पर्व पर लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। 17 अप्रैल को रामनवमी का मुख्य पर्व होगा। भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम लला की मनाई जाएगी पहली रामनवमी मनेगी।इस मौक़े पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Read more : इतिहास में पहली बार दिखेगा सऊदी अरब का हुस्न…
अयोध्या राज करन नैय्यर के साथ निरीक्षण किया

इस मेले में कोई लापरवाही न होने पाए इस पर खास ध्यान दिया गया है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।बैठक में एडीजी जोन अमरेंद्र कुमार सेंगर, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य अधिकारी रहे मौजूद, बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य भी रहे मौजूद। इस बीच एडीजी जोन लखनऊ अमरेंद्र सेंगर ने राम जन्मभूमि पहुंचकर एसएसपी अयोध्या राज करन नैय्यर के साथ निरीक्षण किया।
Read more : मथुरा में दिनदहाड़े युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, हुआ मौत
सुविधा और सुरक्षा पर मंथन चल हुआ
राम जन्मभूमि परिसर में समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।दरअसल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोज लगभग डेढ़ लाख लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने-जाने की सुविधा और सुरक्षा पर मंथन चल हुआ है।