बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला अपने पैतृक गांव कल्याण विभाग एवं हरनौत बाजार पहुंचा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचकर दोनो जगहों पर श्राद्ध क्रम में शामिल हो कर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों से मुलाकात किया। सबसे पहले नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा गए उसके बाद वहां से तुरंत हरनौत बाजार के लिए निकल गए ।
सीेएम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
सीएम नीतीश कुमार जीडीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा की मां गिरिजा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद सीएम का काफिला पटना के लिए रवाना हो गया। सीएम के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा- व्यवस्थ्या का पुख्ता इंतजाम किया गया था। दर्जनों स्थानों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इस मौके पर नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त रतनजोत सिंह ,एसडीएम अभिषेक पलासिया के साथ-साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
READ MORE: लूट की घटना का हुआ उदाभेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
डॉक्टर पर तोड़फोड़ , हंगामा और लापरवाही का आरोप।
नालंदा। जिला अंतर्गत पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी में उस वक्त अचानक अफरा- तफरी मच गई जब अचानक मृतक के परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि नवादा जिले में हरीश कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसे इलाज के लिए पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के वर्धमान आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पवापुरी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
परिजने अपने मरीज की मृत की बात सुनकर भड़क उठे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब आधे घंटे तक जमकर इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस दौरान परिजनों के द्वारा अस्पताल के अंदर टेबल कुर्सी एवं शीशे के गेट को भी तोड़ दिया। इसी बीच बचाव करने आए एक यतीम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वही इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि घटना के बाद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहे हैं।