Chhindwara: लोकसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इस समय सियासी गरमाहट बढ़ गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर आज पुलिस ने दबिश दी है. बड़ी संख्या में पुलिस के वहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया. भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसी वजह से आठ से दस वाहनों में पुलिस सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित बंगले पर पहुंची. पुलिस की आने की सूचना मिलते ही कमलनाथ के समर्थक बंगले पर जाम हो गए.
Read more: Bihar के चुनावी समर में गरजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
क्या है पूरा मामला ?
बताते चले कि भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार रात सुदेश नागवंशी ने एक शिकायत दर्ज कराई कि सचिन गुप्ता, निवासी आदित्य धाम, छिंदवाड़ा और कमलनाथ के सहयोगी आरके मिगलानी ने एआई तकनीक से एक फर्जी वीडियो बनाय. वीडियो पूरी तरह फर्जी है. फिर एक निजी चैनल की ओरिजिनल न्यूज का एक फर्जी वीडियो तैयार किया गया. इन झूठे और भ्रामक वीडियो को वायरल करने की कोशिश की गई. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया किमेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था.विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक VIDEO भी जारी किया है.
कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना
पुलिस के दबिश देने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए.
उनके आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जिस तरह से छापेमारी की कार्रवाई की गई और घंटों तक तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. मैं इस तरह की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके साथ हैं.
2024 के चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर
आपको बता दे कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुलनाथ मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बंटी साहू को मैदान में उतारा है. इस बार यहां कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसलिए कहा जा रहा है कि यहां बीजेपी प्रत्याशी नकुलनाथ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
Read more: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने Ram Navami को लेकर लोगों से की खास अपील..