Chhattisgarh Naxal Encounter: पूरे देश में चुनावी महौल बना हुआ है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सलियों पर सुरक्षबलों का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. मंगलवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान 2 महिला समेत कुल 7 माओवादियों के शवों को जवानों ने बरामद किया.
Read More:गृह मंत्री के एडिटेड वीडियो मामले में Gujarat पुलिस की बड़ी कार्रवाई,2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, मौके से एक AK47 हथियार के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किए गए है. बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 15 दिनों में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर ये दूसरी सबसे बड़ी स्ट्राइक है. मामले पर जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये एक नक्सल विरोधी अभियान है. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.
“सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी चल रहा है”
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि, “आज सुबह से नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ़) के संयुक्त दल के जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है.” इलाके में नक्सलियों की संख्या को लेकर उन्होने बताया कि, ”इलाके में 50 से 60 नक्सलियों की मौजूदगी की संभावना है. अभियान लगातार जारी है. गर्मी के समय में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इसी को देखते हुए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है.”
23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
एक न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को 7 महिला नक्सलियों समेत 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे. उन्होंने बताया कि नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं.
Read More:बहन की शादी में डांस करते समय लड़की को आया हार्ट अटैक,अस्पताल में तोड़ा दम..
“अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने किया वादा”
बेमेतरा में शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नक्सलियों को पालकर रखा था. जब हमारी सरकार इस साल फिर से प्रदेश के सत्ता में आई तो हमने नक्सलियों को उखाड़ कर फेंकने का काम किया है. जब से हमारी नई सरकार बनी है, तब से 4 माह के भीतर 90 नक्सली को मारा गिराया है. 123 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. करीब 200 ने सरेंडर किया है. अब तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बना दें, तो हम आने वाले दिनों में पूरे राज्य से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.”
Read More:अग्निशमन विभाग घनी बस्तियों में लगी आग को अब रोबोट से बुझाएगा
“इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए”
16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे. पुलिस के अनुसार, बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित 7 जिले शामिल हैं.
Read More:गुवाहाटी में अमित शाह का विपक्ष पर पलटवार, कहा -“कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो वायरल किया”