विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर सभी दल अपनी अपनी तैयारियां में जुटे हैं वहीं एक ओर निर्वाचन आयोग सभी दलों पर अपनी निगरानी रखे हुए हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनाव को प्रभावित करने वालें सभी दलों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। इस दौरान 39 करोड़ से भी अधिक रुपये और वस्तुएं को जब्त किया जा चुका हैं। जिसमें नगद राशि भी शामिल हैं।
read mo9re: जानिए कैसे हैं सेब सारे फलों में सबसे ज्यादा ताकतवर फल…
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
आपको बता दे कि जब से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ हैं। तभी से आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो चुकी है। जिसके बाद से लगातार चुनाव आयोग एक्शन मोड में हैं। अलग-अलग इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। यहीं नहीं जहां पर भी अवैध शराब के माध्यम से लोगों को प्रभावित करने की आशंका नजर आ रही हैं।
वहां चुनाव आयोग कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। वहीं आपको बताते चले कि 30 अक्टूबर तक चुनाव आयोग के निगरानी दल ने 39 करोड़ 53 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त किया है, इनमें दस करोड़ 43 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं।
अवैध शराब जब्त की जा चुकी
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक चुनाव आयोग की निगरानी के तहत 30 अक्टूबर तक 33 हजार 534 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी हैं। जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। वहीं सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 10 करोड़ 15 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा 10 करोड़ से अधिक नगद रुपए जप्त किया गया है।