Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर (Dantewada Naxalite Encounter) जैसे नक्सलवादी इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को यहां पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सली छिपे हुए हैं। जहां मुखबिरों की मदद से सूचना पक्की होने पर आज सुबह करीब 6 बजे पुलिस फोर्स दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पहुंची जहां सुबह से ही जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के बैलाडीला जंगल में जारी है, जहां पुलिस ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
Read more: Faridabad: गौ तस्कर समझकर 12वीं के छात्र की करदी हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
मुठभेड़ में 9 नक्सलवादी ढेर
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस को नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से एसएलआर राइफल समेत कई दूसरे हथियार और गोला बारुद विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की ओर बड़ी संख्या में नक्सली इकट्टे हैं। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ जवानों को देर रात में ही सर्चिंग ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया था।
Read more: ममता सरकार का ‘अपराजिता’ बिल विधानसभा से पास, जानिए एंटी-रेप बिल BNS से कितना अलग?
नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की तैयारी
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चला रखा है। नक्सली इलाकों में आए दिन मुठभेड़ में नक्सली पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों की गोली का निशाना बन रहे हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इससे पहले कई मौकों पर नक्सलवाद को देश से जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही है। सुरक्षाबलों को इस बीच नक्सलवादियों से निपटने में बड़ी सफलता मिल रही है। जवान बस्तर संभाग में लगातार अपना डेरा जमाए हुए हैं नक्सलियों को मार गिराने के लिए जवान उनकी मांद में घुसकर उनसे टक्कर ले रहे हैं। अभी भी बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।
16 अप्रैल को 29 नक्सलियों का हुआ था खात्मा
16 अप्रैल को कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे जो देश की अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ थी। इस मुठभेड़ के बाद नक्सली डर के साए में जी रहे हैं। 30 अप्रैल को भी करीब 9 घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद बूझमाड़ के टेकामेटा के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ था। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष माओवादी शामिल थे। प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से 2 की शिनाख्त डीवीसीएम जोगन्ना और डीवीसीएम विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई थी इस साल बस्तर रेंज में 141 माओवादी ढेर हो चुके हैं।