Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के अधिकांश जगहों पर मध्यम बारिश होने का आसार है। कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ मानसून परवान पर चढ़ गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ में अगले 24 घंटों के भीतर कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तरी कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम तथा एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
24 घंटों में इन इलाको में हुई बरसात
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 24 घंटो के भीतर हुई बारिश के आंकड़े जुटाएं है। मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक इन स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।
पैंड्रा रोड़ पर 15 सेंटीमीटर , लाभांडी में 7 सेमी , पेंड्रा मे 9 सेमी और पाली, थानखमरिया, लोरमी, आरंग और कवर्धा 6 सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई है। इसके साथ ही रायपुर , बिलासपुर , पंडरिया , बरेला , लैलूंगा , मरवाली , अभनपुर , रायगढ़ मे 5 सेंटी मीटर और जनकपुर, तमनार तथा बोड़ला में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई. धमधा, सहसपुरलोहारा, साजा, बेमेतरा, बालौदा, सिमगा में 3 सेंमी और पंखाजूर, मगरलोड, छुरा, बागबाहरा, पथरिया, पुसौर व चांपा में 2 सेंटीमीटर तथा कुछ और जगहों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई है।
Read more: ताजिया जुलूस के दौरान आयी हाईटेंशन लाइन की चपेट में 2 की मौत 52 घायल
कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगा मौसम सुहाना
शुक्रवार रात हुई बारिश मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद, जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब अच्छी बारिश के आसार बने हुए है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। प्रदेश में अभी भी औसत वर्षा सामान्य से कम हुई है।