Bijapur Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने आईईडी ब्लास्ट (IED blast) कर दिया है. इस ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए और 4 जख्मी हो गए हैं. 4 जख्मी जवानों को जिला चिकित्सालय में इलाज कर के बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है. इस ब्लास्ट में STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह इस धमाके में शहीद हुए हैं.
Read More: Samsung ने भारत में लॉन्च किया मिडरेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M35 5G, जानें कीमत और फीचर्स
घायल जवान इलाज के लिए रायपुर रेफर
बताते चले बीती रात, एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह नारायणपुर शहीद हो गए.मिली जानकारी के अनुसार,ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए है.जिलको इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
किसने की हमले की पुष्टि?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बस्तर (Bastar) आईजी सुंदरराज पी ने इस हमले की पुष्टि की और घटना की जांच शुरू कर दी है. यह हमला राज्य में सुरक्षा बलों और नक्सलवादी संगठनों के बीच तनाव को और भी तेज कर सकता है. इस दुखद घटना ने बीजापुर क्षेत्र में भयावह सुरक्षा परिस्थितियों की चिंता को बढ़ा दिया है और सरकारी अधिकारियों ने सख्त एवं शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
Read More: शासन की गाइडलाइनों के अनुसार ताजियादारों ने किया अनुपालन,ऊंचाई में कमी के साथ निकाले गए जुलूस
7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था
आपको बता दे कि इसी हफ्ते बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था. अधिकारियों ने बताया, “तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी.”
Read More: Karnataka News: उत्तर कन्नड़ में भीषण भूस्खलन,चार लोगों की मौत, तीन लापता
सुरक्षा बल का अभियान लगातार जारी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत एक दिन पहले बुधवार को सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है.