Congress Leader Panchram died with Family:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है । यहां कांग्रेस नेता के पूरे परिवार ने खुदकुशी कर लिया है।बता दें कि कांग्रेस नेता (Congress leader) ने अपनी पत्नी (Wife) और 2 बेटों (Sons) के साथ जहर खाया था।
वहीं इस दौरान सभी की हालत बिगड़ी तो फौरन बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर पूरे परिवार ने मौत को गले लगाया है। जांजगीर के बोंगापार इलाके में कांग्रेस नेता अपनी फैमिली के साथ रहते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Reda more : Gujarat में बाढ़ से त्राहिमाम….घुटने भर पानी में गरबा करते दिखे लोग Social Media पर वायरल वीडियो
अस्पताल में तोड़ा दम
यह मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का है। शुक्रवार की रात कांग्रेस नेता पंचराम ने अपने दोनों बेटों और पत्नी सहित जहर खा लिया। चारों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा था। मगर बीते दिन शनिवार को पंचराम के बड़े बेटे नीरज (28) ने दम तोड़ दिया।
वहीं आज सुबह पंचराम यादव (66), उनकी पत्नी नंदनी यादव (55) और छोटे बेटे सूरज (25) की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौत की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
Reda more : IMA रिसर्च में दावा …’नाइट ड्यूटी में सुरक्षित नहीं डॉक्टर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरुरत’
पड़ोसियों ने दी जानकारी
वहीं पुलिस के अनुसार जहर खाने से पहले पंचराम यादव ने घर के बाहर ताला लटका दिया, जिससे किसी को उनके इस प्लान की भनक तक ना लगे। इसके बाद वो पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। पंचराम यादव ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया।
पड़ोसी में रहने वाली एक लड़की ने जब उनका दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब पड़ोसियों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो सभी गंभीर हालत में मिले। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। हालांकि चारों की जान नहीं बच सकी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मगर कर्ज के अलावा मौत का कोई और कारण अभी तक सामने नहीं आया है।