Chhapra election violence: छपरा में चुनाव के बाद हुए गोली कांड के बाद अभी स्थिति सामान्य है। वहीं पुलिस कैंप कर रही है जिले से sp गौरव मंगला ने कहा की फिलहाल स्थिति शांत है। पुलिस कैंप कर रही है दो fir दर्ज हुआ है । वहीं एक मृतक के तरफ से दूसरा जो तोड़ फोड़ हुआ था। पुलिस के तरफ से हुआ है ,सोशल मीडिया पर अपतिजनक पोस्ट पर भी केस हुआ है । दो व्यक्ति के बीच बहस और मार पीट के बाद ये घटना हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। इस घटना में प्रयुक्त एक रायफल एक हटियार और कुछ गोली खोखा बरामद हुआ है ।ये लाइसेंसी है दो गिरफ्तार हुआ है। कुल 12नाम है सबकी गिरफ्तारी होगी छपरा में चुनाव के बाद हुए गोली कांड के बाद अभी स्थिति सामान्य है।
Read more : आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा RCB-RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला..
घटना में 1 की मौत 2 घायल
कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना के बाद भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच काफी वाद विवाद हुआ था। उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था। तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं, जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
Read more : साधु के साथ की जा रही मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची BJP महिला नेता की मौत
इंटरनेट सेवा बंद किया गया
छपरा फायरिंग मामले में बड़ा तेलपा निवासी चंदन कुमार की मौत हो गयी। शंभू राय के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू राय और विदेशी राय के 45 वर्षीय पुत्र मनोज राय इस घटना में जख्मी हुए हैं । जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।लोकसभा चुनाव की रंजिश में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जब झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग में मौत हो गयी तो जिला प्रशासन के अनुशंसा पर गृह विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।
Read more : PM मोदी पर तेजस्वी यादव का जुबानी हमला,10 साल के कार्यकाल का फिर मांगा हिसाब
सैप जवानों की तीन टुकड़ी छपरा पहुंची
चुनावी हिंसा के बाद छपरा में स्थिति नियंत्रित है और शांति बनी हुई है। हालात न बिगड़ें इसको लेकर सारण प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है। इस क्रम में बिहार सैप की 3 टुकड़ी छपरा पहुंची है और सभी संवेदनशील जगहों पर फोर्स को तैनात किया गया है। इस पूरे मामले की एसपी गौरव मंगला स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि दूसरे दिन भी छपरा में इंटरनेट सेवा बाधित है। इस बीच छपरा चुनावी हिंसा के बाद रेलवे भी हाई अलर्ट पर है। रेलवे के आला पुलिस अधिकारी छपरा जंक्शन पर कैंप किए हुए हैं, ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत निपटा जा सके।